2021-03-26 12:04
नापासर टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। गांव रिड़ी में एक 36 वर्षीय व एक 38 वर्षीय युवा कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। ये दोनों सूरत से लौटे है और श्रीडूंगरगढ़ इन्होंने जांच करवाई। डॉ संतोष आर्य ने बताया कि दोनों युवकों को गुरुवार रात कवारेंटाइन कर दिया गया है व सोशल डिस्टेंस की पालना के आदेश भी दिए गए है। बता देवें कोरोना की दूसरी लहर घातक मानी जा रही है और मास्क की अनिवार्यता, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के सख्त आदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागरिकों को दिए।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12