2021-04-03 13:56
नापासर टाइम्स। ग्राम पंचायत सींथल में आज दिनाक 3 अप्रेल 21 को ग्राम पंचायत स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर *मुख्यमंत्री चिरंजीवी हेल्थ बीमा योजना* का शिविर का आयोजन किया गया,शिविर प्रभारी भागीरथ आचार्य ने उपस्थित जनों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योजना से होने वाले लाभ की जानकारी दी । ई मित्र संचालक रघुवीर आढा उपस्थित रहे,कृषि पर्यवेक्षक मालाराम ने कृषि सम्बन्धी जानकारी दी। सरपंच मन्नुदेवी बिठू ने उपस्थित जनों को योजना से अधिकाधिक जुड़ने का आह्वान किया। ग्राम पंचायत सहायक रमेश बिठू ने सब आवश्यक व्यवस्थाए सम्भाली,सहायक कर्मचारी मालाराम ने अपनी सेवाएं दी,इसके अलावा मानदान, कमल पंचारिया आदि भी मुस्तेदी के साथ उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12