2020-11-20 20:24
नापासर । ग्राम पंचायत सींथल की सरपंच श्रीमती मनुदेवी बीठू व ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने पंचायत समिति बीकानेर से मिले निर्देशो के अनुसार सभी ग्राम वासियों से अपील की है कि जिन राशन कार्डों (बी.पी.एल व खाद्य सुरक्षा से जुड़े हुए) पर राशन मिल रहा है वो अपने सभी सदस्यों की आधार सीडिंग दिनांक 25 नवम्बर तक करवाना सुनिश्चित करे अन्यथा दिनाक 26 नवम्बर से जिन परिवारों के सभी सदस्यों के आधार सीडिंग नही हुए है उनके राशन कार्ड निरस्त हो जाएंगे। राशन कार्ड धारक किसी भी ई मित्र के माध्यम से सीडिंग निशुल्क करवा सकते है ।
ग्राम विकास अधिकारी भागीरथ आचार्य ने ग्राम पंचायत के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर यह सूचना पंचायत सहायक रमेश बिठू के द्वारा चस्पा करवा दी गई है।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12