2021-04-04 16:53
नापासर टाइम्स।नापासर पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल रामचन्द्र सियाग के आकस्मिक निधन से थाने सहित कस्बे में सियाग के परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई,सियाग श्री डूंगरगढ़ तहसील के बरजांगसर गाँव के थे,पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे,उनके निधन पर थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पाण्डर,एएसआई जगदेव सिंह,हैड कांस्टेबल गोकुलचंद मीणा,सुखलाल,राजेन्द्र कुमार,कांस्टेबल गिरधारी,आरिफ मोहम्मद,सतीश कुमार, सुशील,बलवान,कैलाश,शिवप्रकाश सहित स्टाफ ने शोक जताते हुए सियाग के निधन को अपूरणीय क्षति बताई,परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की,नापासर थाने के निवर्तमान थानाधिकारी संदीप विश्नोई,एएसआई रविन्द्र सिंह,भंवरलाल हेड कॉन्स्टेबल,कॉन्स्टेबल लक्ष्मण ने भी शोक सवेंदना प्रकट की।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12