2021-01-02 18:54
नापासर टाइम्स।प्रदेश के 7 जिलों में आज हुए कोरोना के ड्राइ रन के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उम्मीद जताई हैं कि राजस्थान वैक्सीनेशन में देश में सबसे आगे होगा। उन्होंने बताया कि राज्य का सिस्टम वैक्सीनेशन के लिए पूरी तरह तैयार है और जैसे ही ये शुरू होगा बिना किसी परेशानी के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा कि मैं सभी प्रदेशवासियों को आश्वस्त करता हूँ कि हम प्रदेश को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी देशभर में अग्रणी रखेंगे। राज्य सरकार की प्रदेश में बिना किसी परेशानी के, तय समय में और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा ड्राई रन को लेकर कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में आज का दिन राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण है, आज से प्रदेश के 7 जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राय रन किया जा रहा है। वास्तविक वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होने से पहले टीकाकरण के लिए अचूक व्यवस्था सुनिश्चित होना जरूरी है।
आपको बता दें कि राजस्थान में वैक्सीनेशन से पहले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सिर्फ वैक्सीन आने का इंतजार है। राजधानी से सभी जिला स्तर पर कोरोना वैक्सीन के वाइल रखने के लिए फ्रीजर सेंटर बनाए जा चुके हैं। बूथ स्तर पर वैक्सीन कैसे लगेंगी, इसका चार्ट बन रहा है। किस टेम्परेचर में कितनी वैक्सीन रखी जा सकेंगी, इसके लिए भी प्लानिंग की गई है। राजस्थान में 1.65 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हर शहर, जिला मुख्यालय पर वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी पूरी प्रक्रिया में कम से कम 35 मिनट लगेंगे। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम होगा।
RELATED ARTICLES