2021-03-26 20:07
नापासर टाइम्स। नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एक सामाजिक सरोकार का अदभुत मामला सामने आया है,तेजरासर गाँव की एक बुजुर्ग महिला श्रीमति जीवणी देवी पत्नी स्व. कुम्भाराम जाखड़ ने अपनी एक एक पाई जोड़कर इकट्ठा किए सात हजार रूपयों से एक बड़ा कूलर अस्पताल में मरीजों के लिए सप्रेम भेंट किया,इस मौके पर प्रभारी अधिकारी डा. गौरव सैनी व अन्य अस्पताल स्टाफ उपस्थित थे,वृद्धा का जज्बा देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था,बुजुर्ग महिला की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बावजूद अस्पताल में भर्ती मरीजों को गर्मी में ठंडी हवा मिल सके इसके लिए सोचा और अपनी पाई पाई जोड़कर एकत्रित की गई रकम से कूलर खरीदकर अस्पताल के लिए दिया यह सराहनीय है,एक अनपढ़ व गरीब बुजुर्ग महिला की इस सोच से कस्बे के संपन्न भामाशाहों को सीख लेकर ऐसे जनहितैषी कार्य करवाये जाने चाहिए,ताकि नर-सेवा,नारायण-सेवा की कहावत चरितार्थ हो।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12