2021-03-22 20:47
नापासर टाइम्स।22 मार्च 2020 को लॉकडाउन के साथ पहली बार कोरोना की दहशत देशभर में फैली थी। राज्य में यह तारीख एक बार फिर दहशत लेकर आई है। कोरोना के नए मरीजों के आंकड़े एक ही दिन में 126 की बढ़ोतरी के साथ कहर के तौर पर सामने है। रविवार को राज्य से जहां 476 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए, वहीं सोमवार को ही यह बढ़कर 602 हो गए। संक्रमण की एक दिन में बढ़ती इस दर के कारण कोरोना की दूसरी लहर ने हालात मुश्किल बना दिए हैं। वहीं एक ही दिन में 5 लोगों की इस संक्रमण से मौत हुई है। सरकार इस दूसरी लहर को रोकने के लिए पिछले तीन दिनों से युद्रध स्तर पर प्रयास के दावे कर रही है, लेकिन इन आंकड़ों ने हर दावे की हकीकत सामने रख दी है। और भी चिंताजनक हालात यह है कि राज्य के एक्टिव केस घटने की बजाय लगातार बढ़ रहे हैं और अब 4006 हो चुके हैं।
*79 दिनों बाद फिर 600 से ज्यादा*
राज्य में इससे पहले 1 जनवरी को 609 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए थे। दूसरे दिन 2 जनवरी को 467 नए कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उसके बाद से आंकड़ों में लगातार कमी दर्ज की गई। अब एक बार फिर हालात वही बने हैं। अब राज्य के सिर्फ चार जिले ऐसे बचे हैं, जहां से नए मरीज नहीं मिले हैं। बाकी जिलों के हालात एक बार फिर चिंताजनक हैं। सर्वाधिक राजधानी जयपुर से 148 नए मरीज मिलने बाद लॉकडाउन लगाने के कयास लगाए जाने लगे हैं।
*भीलवाड़ा में भी ‘मॉडल‘ फेल*
पिछले साल से देश में कोरोना महामारी को लेकर राज्य की ओर से भीलवाड़ा मॉडल को लेकर अपनी पीठ थपथपाई जाती रही है, इस दूसरी लहर के साथ ही यह मॉडल भी फेल दिखाई दे रहा है। भीलवाड़ा से लगातार 15 से ज्यादा नए मरीज दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर हाई रिस्क जोन के जिले बन चुके हैं।
*यह रहा कोरोना का गणित*
कोरोना के जयपुर से 148, कोटा 79, जोधपुर 53, उदयपुर 47, डूंगरपुर 44, भीलवाड़ा 28, चित्तौड़गढ़ 28, राजसमंद 24, सिरोही 19, प्रतापगढ़ 15, अलवर 14, बांसवाड़ा 12, झालावाड़ 11, अजमेर 11, नागौर 7, बारां 9, सीकर 7, बीकानेर 6, बाड़मेर 5, भरतपुर 5, बूंदी 5, श्रीगंगानगर 5, हनुमानगढ़ 4, सवाईमाधोपुर 3, झुंझुनूं 3, टोंक 3, पाली 3, दौसा 2, करौली से 2 नए मरीज मिले हैं।
*यहां नहीं मिले मरीज*
चूरू, धौलपुर, जैसलमेर और जालौर से कोई नया मरीज नहीं मिला है।
*यहां हुई मौत*
उदयपुर से 2, चित्तौड़गढ़ 2, जयपुर से 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है।
*फैक्ट फाइल*
कुल जांच राज्य में- 6657689
कुल कोरोना पॉजिटिव- 326026
कुल रिकवर - 319217
अब एक्टिव केस- 4006
कुल मौतें - 2803
RELATED ARTICLES