2021-04-05 20:27
नापासर टाइम्स। कस्बे में रिको एरिया में उद्यमियों,मजदूरों,132 केवी के कार्मिकों व राहगीरों को पिछले एक सप्ताह से ज्यादा समय से नारकीय जीवन जीना पड़ रहा है,यहाँ पर क्षतिग्रस्त हुए सीवरेज चैम्बर को अभी तक दुरस्त नही करने से इससे निकलने वाले दूषित पानी के फैलने से व दुर्गंध से दिक्कतें बढ़ चुकी है,ग्राम पंचायत की तरफ से इसे दुरस्त करवाने हेतु कार्य शुरू करवाया गया था,उद्यमी कालूराम सुथार ने बताया कि सीवरेज चैम्बर को दुरस्त नही करवाया जा रहा है जिसके चलते गंदे पानी का जमाव हो गया है,आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है,जगह जगह किये गए गड्ढों से हादसे की आंशका व्यापत है,इन गड्ढों में गिरकर रात के अंधेरे में कोई भी प्राणी काल का ग्रास बन सकता है,तीन दिनों से काम ठप पड़ा है,इस सबन्ध में जिला कलक्टर को भी अवगत करवाया जा चुका है,दुर्गंध से जीना मुहाल हो रखा है,कोई सुनवाई नही हो रही है।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12