2021-03-27 23:20
नापासर टाइम्स। कस्बे में रामसर रोड़ स्थित सैन चौक में आयोजित हो रहे फागोत्सव व गींदड़ में होली के त्योहार की रंगत परवान पर है,जोश,उमंग व उत्साह के साथ त्योहार की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है,सैन मण्डल के तत्वाधान में हो रहे आयोजन को देखने बड़ी संख्या महिलाएं,पुरुष,बालक-बालिकाएं पहुंच रहे है,कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए चंग धमाल पर होली के रसिये मीठे मधुर गीतों से वातावरण में होली की रंगत घोल रहे है,मेहरी बने युवक सभी को अपने शानदार नृत्य से आकर्षित कर रहे है,दीनदयाल भाटी,गिरधारी मारू उर्फ चिली,पवन मारू पीके जी,अशोक भाटी,शिवदयाल नाई, द्वारका नाई, मनोज नाई आदि युवक चंग पर धमाल गाकर नापासर कस्बे में फीके पड़ रहे होली के त्योहार की मस्ती व आनन्द को बरकरार रखे हुए है।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12