2021-01-09 20:39
नापासर टाइम्स। ये न्यूज आस्था और विश्वास की है,हालांकि नापासर टाइम्स इसकी पुष्टि नही करता है।
गांधी चौक नापासर के निवासी शंकर प्रसाद राठी ने नापासर टाइम्स को बताया कि 22 नवम्बर को उनके घर साक्षात चमत्कार हुआ,इन्द्रबाईसा की ज्योत का धार्मिक कार्यक्रम था,ज्योत के बाद चार दिनों से उनके पुत्र की बन्द आवाज वापस आ गई ,जो माताजी की कृपा से हुआ,शंकरलाल राठी की जुबान से-
मेरा पुत्र मनीष कुमार राठी 4 दिन से बोल नही पा रहा था तब मैंने 22 नवम्बर को श्री बद्रीनारायण जी सोनी की पार्टी से श्री इन्द्र बाईसा महाराज की ज्योत मेरे घर पर शाम को करवाई ज्योत मेंं घी परोसते ही मेरा पुत्र श्री करणी माता तथा इन्द्र बाईसा की कृपा से जयकारा लगाने लग गया, मेरा घर शंकर प्रसाद राठी गांधी चौक करणी माता मंदिर के पास हैं।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12