2021-01-20 08:38
*========================*
आज का राशिफल एवं पंचांग
----------------------
20 जनवरी 2021, बुधवार =======================
आचार्य ज्योतिर्विद अनुभव जी शास्त्री
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आज का पञ्चाङ्ग
20 - Jan - 2021
===============
पंचांग
=======
तिथि : = सप्तमी - 01:29 पी एम तक
ततपश्चात = अष्टमी
--------------------
नक्षत्र : = रेवती
--------------------
करण : = वणिज - विष्टि
----------–---------
पक्ष : = शुक्ल पक्ष
--------------------
योग : = सिद्ध
--------------------
वार : = बुधवार
---------------------
सूर्योदय = 06:55 ए एम
---------------------
चन्द्रोदय = 11:27 ए एम
----------------------
चन्द्र राशि = मीन
----------------------
सूर्यास्त = 05:35 पी एम
-----------------------
चन्द्रास्त = 12:15 ए एम
-----------------------
ऋतु = हेमन्त
------------------------
शक सम्वत = 1942 शार्वरी
-------------------------
विक्रम सम्वत = 2077
-------------------------
मास = पौष
-------------------------
अभिजित = कोई नहीं
--------------------------
राहु काल = 12:15 Pm से 01:35 Pm
---------------------------
गुलिक काल = 10:55 Am से 12:15 pm
---------------------------
गोधूलि मुहूर्त = 05:24 Pm से 05:48 pm
---------------------------
दिशा शूल = उत्तर
-----------------------------
आज के शुभ चौघड़िया
===================
दिन का चोघडिया
20 - Jan - 2021
(१) :- लाभ - 06:55 Pm से 08:15 Am
(२) :- अमृत - 08:15 Am से 09:35 Am
(३) :- शुभ - 10:55 Am से 12:15 Pm
(४) :- चर - 02:55 Pm से 04:15 Pm
-------------------------------------
रात्री के शुभ चौघड़िया-
(१):- शुभ - 07:15 Pm से 08:55 Pm
(२):- अमृत - 08:55 Pm से 10:35 Pm
(३):- चर - 10:35 Pm से 12:15 Am
(४):- लाभ - 03:35 Am से 05:15 Am
--------------------------------------
आज का राशिफल-
--------------------------------------
( ०१ ) मेष ( चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )
आज आप के मन किसी महत्वपूर्ण कार्य के प्रति शंका का भाव उत्पन्न होगा। जॉब में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। मेहनत के कारण शरीर में थकावट रहेगी। आपको आज पर्याप्त मात्रा में आराम करना चाहिये। व्यवसाय की स्थिति सामान्य रहेगी।
-----------------------------
( ०२ ) वृष ( ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )
जॉब में उच्च पद की प्राति होने के योग बन रहे हैं। जो काम हांथ में लेंगे उसे समय से पूरा भी कर लेंगे। प्रिय जन को खुशी देने के लिये उन्हें कुछ सरप्राइज़ दे सकते हैं। किसी मित्र के यहाँ दावत का निमंत्रण मिल सकता है। आपके जीवनस्तर में सुधार देखने को मिलेगा।
-------------------------------
( ०३ ) मिथुन ( का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा )
जॉब में उच्च पद की प्राति होने के योग बन रहे हैं। जो काम हांथ में लेंगे उसे समय से पूरा भी कर लेंगे। प्रिय जन को खुशी देने के लिये उन्हें कुछ सरप्राइज़ दे सकते हैं। किसी मित्र के यहाँ दावत का निमंत्रण मिल सकता है। आपके जीवनस्तर में सुधार देखने को मिलेगा।
------------------------------
( ०४ ) कर्क ( ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
राजनीति क्षेत्र से जुड़े लोगों को कुछ कठिनाई महसूस होगी। लेकिन उसका सामना काफी मजबूती से करेंगे। घर में रिश्तेदार आ सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। करियर में कुछ साहसिक निर्णय ले सकते हैं। नये प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी सक्रिय रहेंगे।
------------------------------
( ०५ ) सिंह ( मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
आज आप बात-बात में क्रोधित होने से बचें। लोग आपके महत्व को कम करके आँकेंगे। आज आपको जोखिम भरे कार्यों से बचना होगा। व्यवसाय में बड़े फेर-बदल न करें। माता के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी।
------------------------------
( ०६ ) कन्या ( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो )
अनावश्यक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। मन में निराशा का भाव उत्पन्न होगा। पाचन क्रिया खराब हो सकती है। खानपान में नियंत्रण रखें। परिजनों की सेहत की चिन्ता रहेगी। लगातार काम कर रहे हैं तो आज ब्रेक ले लें। साहसिक कार्यों में आप रुचि ले सकते हैं।
-------------------------------
(०७) तुला ( रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते )
आपको अच्छे कार्यों के लिये सम्मान प्राप्त होगा। निजी जीवन में सुख का भाव बना रहेगा। जीवन के दार्शनिक पक्ष पर काफी ध्यान देंगे। आपका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा। सम्पत्ति के रख-रखाव में धन खर्च होगा। व्यापार को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे।
------------------------------
( ०८)वृश्चिक ( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
आप काफी मेहनत और निष्ठापूर्वक अपने कार्यों को पूरा करेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। परिवार के साथ आनन्दपूर्वक समय व्यतीत करेंगे। जो लोग नौकरी ढूँढ रहे हैं उन्हें आज जॉब के बेहतरीन प्रस्ताव मिल सकते हैं। आपकी छवि समाज में काफी अच्छी बनेगी।
-----------------------------
( ०९ )धनु ( ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे )
कार्यक्षेत्र में सीनियर्स से आपकी बहस हो सकती है। प्रणय जीवन में उत्साह की कमी रहेगी। परिवार में तालमेल बिठाने में समस्या आयेगी। आज आप बहुत व्यस्त रहेंगे। विवादों से दूर रहें। भावनात्मक रूप से कमजोर महसूस कर सकते हैं।
------------------------------
(१० ) मकर ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी )
जॉब में संघर्ष करना पड़ सकता है। मंहगी वस्तुओं की खरीदी कर रहे हैं तो मोलभाव अवश्य करें। मन में परोपकार की भावना उत्पन्न होगी। धार्मिक कार्यों के प्रति मन में आस्था कम हो सकती है। तय समय पर लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पायेंगे।
----------------------------
( ११ ) कुंभ ( गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा )
किसी रोमांचकारी यात्रा पर जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अचानक लाभ प्राप्त होगा। आपको कोई शुभ सूचना मिलेगी। परिवार में आनन्द का माहौल रहेगा। और मीडिया से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है।
-------------------------------
( १२ ) मीन ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची )
राजनीति से जुड़े लोगों को बेहतरीन लाभ मिलेगा। सन्तान का विवाह तय हो सकता है। लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहेंगे। धन-सम्पत्ति में वृद्धि होगी। नौकरी और व्यापार दोनों के लिये ही समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। ज्ञान और विज्ञान के प्रति काफी आकर्षित रहेंगे।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
#AstroAnubhavji
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
अपनी कुंडली के बारे में जानने के लिए आप गुरु जी से ऑफिस में सुबह 11:00am से 06:00am मिल सकते है । वास्तु , हस्तरेखा , जन्मपत्रिका , अनुष्ठान , पूजा कर्म , विवाह , आदि के बारे जानने के लिए आप गुरु जी से फ़ोन के माध्यम से सपंर्क कर सकते है ।
+9779851020955 ( Nepal ) +919636206979 ( IND )
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
-------------------------------
RELATED ARTICLES
*अप्रैल 2021 का पहला दिन आज इनके लिए रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार?*
2021-04-01 07:16
*धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज करें श्री लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ*
2021-03-19 07:16
राशिफल 9 मार्च : मंगल आज दिखाएंगे अपना पराक्रम, जानिये कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार*
2021-03-09 07:02
*कल 9 मार्च को है विजया एकादशी, इस दिन सुनें यह व्रत कथा, मिलेगा व्रत का पूर्ण लाभ*
2021-03-08 07:14