2021-03-27 16:32
नापासर टाइम्स। कस्बे में कोरोना पार्ट 2 कहर बरपा रहा है,शनिवार को आई रिपॉर्ट में कस्बे से एक साथ सात जने कोरोना पॉजिटिव आये है,एक बुजुर्ग जो गायत्री पुरश्चरण यज्ञ में शामिल हुए थे वह गुरुवार को पॉजिटिव आये थे,उसके बाद शुक्रवार को उनके संपर्क वाले 37 जनो की जाँच की गई थी,जिनकी आज आई रिपोर्ट में 7 जने कोरोना पॉजिटिव आये है,ये सभी पुरुष है जिनमे से चार वृद्व है,तीन युवक है,अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी उनके घर पहुंच रहे है,स्वास्थ्य निरीक्षण के बाद उनको क्वांरेटिन किया जाएगा,गौरतलब है कि ये सभी सात जने कितनो के सम्पर्क में आये है,घर पर रहे है,बाहर भी निकले है,जिससे खतरा और बढ़ने की आंशका से इनकार नही किया जा सकता है,आज आये सात पुरुषों में से तीन पारीक चौक,दो मूंधड़ा चौक,एक झंवरो का मोहल्ला व एक गांधी चौक क्षेत्र का है।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12