2021-03-26 20:52
नापासर टाइम्स। भाजपा बीकानेर देहात में चल रहे केन्द्रीय मण्डल प्रशिक्षण शिविर जिले कुल 5 विधानसभा के 22 मण्डल में 19 मंडलों में संपन्न हो गये है | आज कोलायत विधानसभा के पलाना मण्डल में केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ | दूसरे दिन में शिविर के सह संयोजक मदन दास स्वामी ने राज्य सरकार की विफलता पर प्रकाश डाला , पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा ने सुरक्षा सामर्थ्य के साथ आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा की इस सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ कार्यकर्ता अर्जुन कड़वासरा ने की ,मण्डल अध्यक्ष सहीराम चौधरी ने सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर बताया इस सत्र की अध्यक्षता मंडल महामंत्री हरिराम उपाध्याय ने की | विक्रम सिंह राजपुरोहित ने पिछले 6 वर्ष में छ साल में हुवे अन्तोदय प्रयत्न पर विचार रखे | संयोजक प्रशिक्षण विभाग भवर लाल जांगिड़ ने भाजपा की कार्यपद्धति व संगठन संरचना पर कार्यकर्ताओ को मंत्र दिया इस सत्र की अध्यक्षता राधेश्याम जी ने की , शिवर गुरुवार को शुरु हुआ था जिसका आगाज जिला अध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत ने किया था सत्र की अध्यक्षता रवि शेखर मेघवाल की थी | प्रथम दिन में प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष व हनुमानगढ़ जिला प्रभारी विजय प्रकाश आचार्य भी मौजूद रहे |
RELATED ARTICLES