2020-12-23 20:22
नापासर टाइम्स। यहां मुख्य बाजार में अभी आसोपा धर्मशाला में करणी इंद्र भक्तमण्डल श्री मढ खुड़द धाम नापासर द्वारा 6 वां वार्षिक महा मंगलोत्सव में भजन संध्या का आयोजन हो रहा है,बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए,इन्द्रबाइसा के सुपौत्र सुखदेव सिंह जी रतनू ने माँ की ज्योत व आरती की गई,इसके बाद करणी भक्त मण्डल नापासर, लक्ष्मीकांत संगीत एंड पार्टी,सुमन मनोज सिंह देपावत देशनोक द्वारा करणी माता की मधुर चिरजाएँ व इन्द्रबाइसा के मीठे सुरीले भजनों से मन मोह लिया,हर कोई भक्ति रस से भाव विभोर हो गए,इस अवसर पर बजरंगलाल सोनी,राधेश्याम सोनी,बद्रीनारायण सोनी,किशनलाल सोनी,मालचंद व्यास,विनोद कुमार व्यास,वासुदेव सोनी,बलराम सोनी,लक्ष्य सोनी,नंदकिशोर सोनी,नेमीचन्द सोनी सहित भक्तमण्डल के सदस्य उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12