2021-04-06 22:00
नापासर टाइम्स। थाना पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आसूचना के आधार पर मंगलवार को एक बाल अपचारी को निरूद्व कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है,पुलिस के मुताबिक दिनाँक 4 अप्रैल 2021 को परिवादी राजेश कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसकी दुकान राजलक्ष्मी मोबाइल सेंटर चुंगी चौकी के पास 28 मार्च को रात्रि को पीछे का गेट तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति एंड्रॉइड मोबाइल,कीपैड मोबाइल व मोबाइल एसेसरीज चोरी कर ले गया,जिस पर प्रकरण धारा 457,380 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान हेड कॉन्स्टेबल सुखलाल को सुपुर्द किया,अनुसंधान के पूरे मुख्य आरोपी गजानंद को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से 5 मोबाइल बरामद कर न्यायालय के पेश किया जा चुका है,मंगलवार को एक बाल अपचारी को निरूद्व किया जिसकी निशानदेही से चोरी का सामान खरीदने वाले आरोपी जीतू सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरीशुदा 10 मोबाइल,10 नग मोबाइल बैटरी,4 नग चार्जर,7 नग डाटा केबल,2 नग ईयर फोन,2 नग लेजर लाइट बरामद किए।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12