2021-03-08 09:31
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष
8 March 2021
नापासर टाइम्स। बीकानेर जिले के नापासर निवासी बालचंद मूंदड़ा (उचांवला) की सुपुत्री तथा गिरधारी लाल एवं विमला देवी मूंदड़ा की सुपुत्री सुमन मूंदड़ा माहेश्वरी समाज के लिए एक जानी मानी प्रतिभा है।
नापासर के प्रमुख समाजसेवी सोहन लाल झंवर भंवरी देवी झंवर (निमड़ीवाला) की दौहित्री सुमन की प्रारंभिक शिक्षा नापासर में ही हुई।
तत्पश्चात आगे की पढ़ाई पुणे में करते हुए फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया।
बचपन से ही मिले समाज सेवा के सद्संस्कारों का ही परिणाम है कि समाज के लिए कितना भी करूं कम है की भावना से कार्य में लगी हुई है।
अपने घर पर रहते हुए ही ऑनलाइन समाज सेवा शुरू की। फेसबुक पर माहेश्वरी क्लब india मारवाड़ी
ग्रुप बनाया। Global बिजनेस ग्रुप online बिजनेस के लिए कार्य कर रहा है
हजार से भी ज्यादा लोग बिजनेस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऑनलाइन बिजनेस फेसबुक रूपों के माध्यम से कर रहे हैं और घर बैठे 10 से ₹15000 लोग कमा रहे हैं
आज समाज की सबसे बड़ी समस्या युवक-युवतियों के विवाह की है। इसके लिए उन्होंने टेलीग्राम पर परिचय मित्र के नाम से एक ग्रुप बनाया है। जिसमें 5100 से अधिक युवक-युवतियों का विवाह हो चुका है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
परिचय मित्र संस्था सभी जाति के बायोडाटा के संग्रह का कार्य करता है ज्यादा जानकारी के लिए आप टेलीग्राम पर जुड़ सकते हैं
आपने बहुत सारे परिचय सम्मेलन भी आयोजित करवाए हैं।
आप के अथक प्रयास के कारण से भारत देश मे जगह-जगह तथा विदेश में भी आप का सम्मान किया गया है
2020 विगत वर्ष जोकि कोराना जैसी महामारी की वजह से जिसमें लगभग संपूर्ण विश्व का भारत में काफी समय तक लॉकडाउन रहा ऐसी विकट परिस्थिति में भी आपके अथक प्रयासों के कारण कई रिकॉर्ड बनाए जो कि सराहनीय हैं
2020 year की sumann की activities
1 और 2 जनवरी 2020 में जोधपुर में प्रोफेशनल कैटेगरी बायोडाटा का परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया।
आपने विशिष्ट वर्ग जिसमें विधवा, तलाकशुदा और दिव्यांग को ध्यान में रखते हुए 4 और 5 मार्च 2020 को पुष्कर में पुष्कर सेवा सदन में परिचय सम्मेलन का आयोजन करवाया जिसमें हजार से भी ज्यादा बायोडाटा का सर्वे करवा कर एकत्रित किया।
मार्च में जब लॉकडाउन हुआ तब भी आपने पूरे उत्साह के साथ समाज के लिए कई सराहनीय कार्यक्रमों का आयोजन किया।
जिसमें 13 अप्रैल को फेसबुक ग्रुप में माहेश्वरी क्लब इंडिया में बेस्ट कपल पिक्चर प्रतियोगिता का आयोजन किया।
इसी श्रंखला में 23 अप्रैल से 5 मई 2020 तक ,"कौन बनेगा लॉकडाउन सुपरस्टार"का भव्य आयोजन हुआ जिसमें प्रतियोगियों का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया, जिसका निर्णय रमेश जी परिवार (गंगतोक), अजय जी गगरानी (चित्तौड़गढ़), और नमृता जी करवा (मुंबई) को जज बनाकर परिणाम घोषित किया गया। जो अपने आप में एक सराहनीय कदम है।
इसी कड़ी में 15 मई से 31 मई 2020 माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति दिवस "महेश नवमी" के पावन पर्व पर माहेश्वरी समाज के सबसे बड़े फेसबुक ग्रुप माहेश्वरी क्लब इंडिया पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसने 50000 से भी ज्यादा लोगों ने भाग लिया और महेश नवमी के पावन दिन पर एक ही दिन में फेसबुक के ग्रुप में एक पोस्ट पर सवा लाख जय महेश का नाम लिखा जाना माहेश्वरी समाज के लिए गौरव की बात है।
इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता सूरत के प्रिंस माहेश्वरी जो कि दिव्यांग है, बने जिन्होंने श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय गाकर भेजे थे।
28 जून 2020 से 19 जुलाई 2020 तक मारवाड़ी भाषा जो कि लुप्त होती जा रही है उसके प्रचार प्रसार के लिए फेसबुक ग्रुप "मारवाड़ी" में मारवाड़ी सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जज के लिए आपने प्रसिद्ध गायिका श्रीमती अनुप्रिया लखावत जी, प्रवेश जी शर्मा और चैतन्य जी दाधीच को आमंत्रित किया और 100 से भी अधिक लोगों को उम्र के हिसाब से विभिन्न कैटेगरी में विजेता घोषित किया और उन्हें घर बैठे ही ट्रॉफी भेजी गई।
प्रतियोगिता की इस श्रंखला में 22 जुलाई 2020 से 6 अगस्त 2020 तक सावन महीने में "त्योहार हमारे साथ प्रतियोगिता" का आयोजन फेसबुक ग्रुप मारवाड़ी से किया गया जिसमें 10 विजेताओं को घर बैठे ही ट्रॉफी भेजी गई और इस प्रतियोगिता में भी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने भीतर छुपे कला को उजागर किया।
11 अगस्त 2020 से 18 अगस्त 2020 तक जन्माष्टमी के पर्व पर जन्मोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन अब भी ग्रुप मारवाड़ी ग्रुप के माध्यम से किया गया इस प्रतियोगिता में 7 लोग विजेता बने इनको भी घर बैठे गिफ्ट कोरियर के द्वारा भेजा गया
जन्मोत्सव प्रतियोगिता में लोगों ने अनूठे झांकियों का प्रदर्शन किया जिसमें 56 करोड का मायरा केदारनाथ धाम में मोदी जी की तपस्या प्रमुख थे
लोगों के जोश को देखते हुए गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में 22 अगस्त 2020 से 3 सितंबर 2020 तक "गणपति जलवा" प्रतियोगिता का आयोजन फेसबुक ग्रुप "मारवाड़ी" के माध्यम से किया गया इसमें भी 10 लोगों को विजेता घोषित कर गिफ्ट भेजा गया।
माहेश्वरी समाज के लिए एक बहुत बड़ा ऑनलाइन इवेंट "पर्सनैलिटी विद ब्रेन पहचान स्वयं की 2020 प्रतियोगिता" का आयोजन अपने आप में एक भव्य आयोजन था जो 9 सितंबर 2020 से शुरू हुआ जिस का फाइनल 17 अक्टूबर 2020 को लाइव किया गया।
इस प्रतियोगिता में समाज के कई गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी रही। मुख्य अतिथि मनसा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, सौरभ राठी (जोधपुर) और अरुण मूंदड़ा (यूएसए) से थे।
इस प्रतियोगिता में 6 कैटेगरी थी प्रिंस,प्रिंसेस,मिस, मिस्टर, किंग, क्वीन। हर केटेगरी में Winner, 1st Runner up,2nd Runner up तथा सबटाइटल विजेताओं को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी भेजी गई।
माहेश्वरी समाज में इस प्रकार का यह प्रथम आयोजन था जिसे सभी लोगों ने सराहा।
ये सारी प्रतियोगिताएं निशुल्क करवाई गई ताकि घर बैठे ही लोगों का छुपा हुआ टैलेंट बाहर आ सके और यह कोशिश पूरी तरह से सफल रही।
लोक डाउन में हजार से भी ज्यादा ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विजेताओं के सम्मान में भेजी गई जिनसे उनका मनोबल भी काफी प्रबल हुआ
फेसबुक पर एक और खूबसूरत सा आयोजन चलता रहा जो था "मन की बात सुमन के साथ"
इसमें प्रसिद्ध गायिका अनुप्रिया लखावत, भाजपा युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जोधपुर के वरुण धनाडिया,स्टॉक मार्केट चंदन तापड़िया और अन्य कई लोगों के साथ लाइव शो किया गया जिनके द्वारा अच्छी जानकारी घर बैठे ही लोगों के पास पहुंची।
लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थिति में भी सुमन ने अपनी खुशबू समाज के हर वर्ग तक पहुंचाई और लॉकडाउन को भी एक त्योहार सम बना दिया।
इतनी कम उम्र में समाज के लिए सोचना और करना अपने आप में एक चुनौती है जिसे सुमन ने बखूबी निभाया है और कई लोगों के लिए वह प्रेरणा के स्रोत है।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12