2021-03-25 21:35
नापासर टाइम्स। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जिला कार्यकारिणी बीकानेर द्वारा आज जिला कलेक्टर महोदय के स्थान पर अति जिला कलेक्टर प्रशासनश्री बलदेव राम धोजक को ज्ञापन दिया गया ब्लॉक मंत्री लक्ष्मी नारायण प्रजापत ने बताया की यह ज्ञापन राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ द्वारा 20 माह से अपने मांग पत्र की मांगों पर सकारात्मक निर्णय के लिए सरकार और शासन को प्रासंगिक ज्ञापन प्रस्तुत कर लगातार अनुरोध किया जा रहा है लेकिन शासन एवं सरकार द्वारा राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ की महत्वपूर्ण मांगों पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही संगठन द्वारा सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए जनता का काम रोके बिना सरकार का कार्य बाधित किए बिना 30 जनवरी 2021 से 17 मार्च 2021 तक सत्याग्रह आंदोलन किया गया जिसमें संपूर्ण प्रदेश में 1051 सत्याग्रह का आयोजन किया गया सत्याग्रह आंदोलन के उपरांत भी शासन एवं सरकार द्वारा आज दिनांक तक संगठन के 7 सूत्री मांग पत्र में एक भी मांग पर सकारात्मक आदेश जारी नहीं किए गए सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैये से संगठन दिनांक 17 मार्च 2021 को जयपुर में आयोजित विशाल सत्याग्रह में उपस्थित हजारों ग्राम विकास अधिकारियों ने असहयोग आंदोलन का निर्णय किया है जिसमें 1 अप्रैल से सभी सरकारी ग्रुपों से ग्राम विकास अधिकारी लेफ्ट होगा और 1 मई से कलम बंद असहयोग आंदोलन किया जाएगा। आज ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मनोज सुथार, जिला मंत्री जगदीश दान बिठू ,प्रदेश प्रतिनिधि नत्थू खां नागरा जिला प्रतिनिधि लक्ष्मी नारायण उपाध्याय जिला समन्वयक भागीरथ आचार्य, सुरेश कुमार मेघवाल , बीकानेर ब्लॉक मंत्री लक्ष्मी नारायण प्रजापत पवन उपाध्याय सहित संपूर्ण जिला प्रतिनिधि एवं जिला कार्य कारिणी ने ज्ञापन दिया।
RELATED ARTICLES