2021-02-02 07:53
आज का राशिफल एवं पंचांग
----------------------
-: 02 फरवरी 2021, मंगलवार :- •••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आज का पञ्चाङ्ग
02 - फरवरी - 2021
===============
तिथि - पञ्चमी
नक्षत्र - हस्त
करण - तैतिल - गर
पक्ष - कृष्ण पक्ष
योग - सुकर्मा
वार - मंगलवार
सूर्योदय - 06:50
चन्द्रोदय - 22:28
चन्द्र राशि - कन्या
सूर्यास्त - 17:45
चन्द्रास्त - 09:58
ऋतु - शिशिर
विक्रम सम्वत - 2077
मास - माघ
अभिजित - 11:56 से 12:39
राहु काल - 15:01 से 16:23
गुलिक काल - 12:18 से 13:40
गोधूलि मुहूर्त - 17:34 से 17:58
दिशा शूल - उत्तर
-----------------------------
--: दिन के शुभ मुहूर्त :--
(१) := चर - 09:34 से 10:56
(२) := लाभ - 10:56 से 12:18
(३) := अमृत - 12:18 से 13:40
(४) := शुभ - 15:01 से 16:23
--: रात्री के शुभ मुहूर्त :--
(१):= लाभ - 19:23 से 21:01
(२):= शुभ - 22:39 से 24:17+
(३):= अमृत - 24:17+ से 25:55+
(४):= चर - 25:55+ से 27:33+
---: आज का राशिफल :---
-------------
( ०१ ) मेष ( चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )
आज आपके कार्य बड़ी सहजता से पूरे हो जायेंगे। ऑफिस में आपको बड़े दायित्व सौंपे जा सकते हैं। अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिये कड़ी मेहनत करेंगे। जॉब में प्रमोशन मिलने की सम्भावना है। परिवार की आवश्यकताओं का ध्यान रखें।
( ०२ ) वृष ( ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )
मन में किसी बात को लेकर असन्तोष रहेगा। जल्दबाज़ी में कुछ निर्णय लेने से हानि हो सकती है। प्रेमी जन के साथ क्वालिटी समय व्यतीत कर सकते हैं। शेयर मार्केट से लाभ प्राप्त होगा। किसी महत्वपूर्ण कार्य में दूरी हो सकती है।
( ०३ ) मिथुन ( का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा )
व्यापारिक मुद्दों को लेकर थोड़ी सावधानी रखें। स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न करें। घर का माहौल खुशहाल रहेगा। कुछ लोग आपके स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने का प्रयास कर सकते हैं। दूसरों के मामलों से खुद को दूर रखें।
( ०४ ) कर्क ( ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
रोगियों की सेहत में सुधार होगा। आर्थिक दृष्टि से आज काफी भाग्यशाली रहेंगे। प्रसन्नता और उदारतापूर्ण व्यवहार के कारण लोग आपसे आकर्षित रहेंगे। जॉब इंटरव्यू के परिणाम आपके पक्ष में रहने की सम्भावना है। समय रहते अपने कार्यों को पूर्ण कर लेंगे। वेब सीरीज और सिनेमा आदि में विशेष रुचि दिखा सकते हैं।
( ०५ ) सिंह ( मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
कार्यस्थल पर कर्मचारियों के व्यवहार से नाखुश हो सकते हैं। नये सम्बन्धों को लेकर चौकन्ने रहें। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द लेंगे। गृहोपयोगी मंहगा सामान खरीदने के योग बन रहे हैं। किसी पारिवारिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको थोड़ा समझदारी पूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे।
( ०६ ) कन्या ( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो )
पुराने कर्ज से मुक्ति मिलने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपका सम्मान और अधिकार बढ़ेगा। प्रियजनों के बीच रहने से काफी सन्तुष्टि महसूस करेंगे। कारोबार में वैधानिक पहलुओं को लेकर थोड़े व्यग्र हो सकते हैं लेकिन कोई समस्या नहीं आयेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है।
(०७) तुला ( रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते )
कार्यक्षेत्र में असन्तोष की भावना पनप सकती है। आपको अचानक धन की आवश्यकता पड़ सकती है। कोई भी नया कार्य शुरू करने से बचें। जीवनसाथी आपकी बाद का निरादर कर सकता है इसीलिये थोड़ा अन्तर्मुखी रहना आपके लिये हितकर होगा। ध्यान और योग का सहारा लें तो दिन अच्छा बीतेगा।
( ०८)वृश्चिक ( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
प्रेम विवाह को लेकर परिवार में सहमति हो सकती है। कारोबार में नयी तकनीक का प्रयोग करने से आर्थिक लाभ होगा। पुराने विवादों को आज प्रयासों से सुलझा लेंगे। टीमवर्क के कारण कठिन कार्य भी सहजता से हो जायेंगे। विनिर्माण कार्यों में प्रगति होने के प्रबल योग हैं।
( ०९ )धनु ( ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे )
दाम्पत्य जीवन काफी रोमांटिक रहने वाला है। लोग आपकी बातों और विचारों से असहमत होते हुये भी आपका समर्थन करेंगे। एकाउंटिंग और फाइनेंस से जुड़े कार्यों में लाभ प्राप्त होगा। अचानक धन लाभ होने की सम्भावना बन रही है। नये विषयों का अध्ययन करेंगे।
(१० ) मकर ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी )
व्यावसायिक योजनाओं में आ रही बाधा दूर होगी। नये व्यापार में पूंजी निवेश कर सकते हैं। धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। उच्चाधिकारियों से आपके सम्बन्ध अच्छे रहेंगे। अपने हितैषियों की बातों को न टालें। बुद्धिमान लोगों की भेंट प्राप्त होगी।
( ११ ) कुंभ ( गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा )
झूँठे और मक्कार लोगों की संगत का त्याग करें। पुराने रोग उभर सकते हैं। किसी जानकार व्यक्ति की राय लेकर ही नया काम करने का विचार बनायें। दूसरों की सहायता करके आपको अच्छा लगेगा। सिर्फ दिखावे के लिये धन और संसाधनों की बर्बादी न करें।
( १२ ) मीन ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची )
कार्यक्षेत्र में आपको आकस्मिक धन लाभ प्राप्त होगा। सरकारी कार्य आसानी से हो जायेंगे। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सफलता मिलेगी। बौद्धिक चर्चाओं में भाग लेंगे। रचनात्मक विचार मन में उत्पन्न होंगे। मित्रों के साथ अच्छा समय बितायेंगे। किसी का अपमान न करें।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
#AstroAnubhavji
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
अपनी कुंडली के बारे में जानने के लिए आप गुरु जी से ऑफिस में सुबह 11:00am से 06:00am मिल सकते है । वास्तु , हस्तरेखा , जन्मपत्रिका , अनुष्ठान , पूजा कर्म , विवाह , आदि के बारे जानने के लिए आप गुरु जी से फ़ोन के माध्यम से सपंर्क कर सकते है ।
+9779851020955 ( Nepal ) +919636206979 ( IND )
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
-------------------------------
RELATED ARTICLES
*अप्रैल 2021 का पहला दिन आज इनके लिए रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार?*
2021-04-01 07:16
*धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज करें श्री लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ*
2021-03-19 07:16
राशिफल 9 मार्च : मंगल आज दिखाएंगे अपना पराक्रम, जानिये कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार*
2021-03-09 07:02
*कल 9 मार्च को है विजया एकादशी, इस दिन सुनें यह व्रत कथा, मिलेगा व्रत का पूर्ण लाभ*
2021-03-08 07:14