2021-02-03 07:45
आज का राशिफल एवं पंचांग
----------------------
: 03 फरवरी 2021, बुधवार :- ••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आज का पञ्चाङ्ग
03 - फरवरी - 2021
===============
तिथि - षष्ठी
नक्षत्र - चित्रा
करण - वणिज - विष्टि
पक्ष - शुक्ल पक्ष
योग - शूल - 25:16
वार - बुधवार
सूर्योदय - 06:49
चन्द्रोदय - 23:31
चन्द्र राशि - कन्या
सूर्यास्त - 17:46
चन्द्रास्त - 10:34
ऋतु - शिशिर
विक्रम सम्वत - 2077
मास - माघ
अभिजित - कोई नहीं
राहु काल - 12:18 से 13:40
गुलिक काल - 10:56 से 12:18
गोधूलि मुहूर्त - 17:35 से 17:59
दिशा शूल - उत्तर
-----------------------------
--: दिन के शुभ मुहूर्त :--
(१) := लाभ - 06:49 से 08:11
(२) := अमृत - 08:11 से 09:34
(३) := शुभ - 10:56 से 12:18
(४) := चर - 15:02 से 16:24
--: रात्री के शुभ मुहूर्त :--
(१):= शुभ - 19:24 से 21:02
(२):= अमृत - 21:02 से 22:40
(३):= चर - 22:40 से 24:17
(४):= लाभ - 27:33+ से 29:11
---: आज का राशिफल :---
-------------
( ०१ ) मेष ( चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ )
प्राइवेट नौकरी कर रहे लोगों के लिये दिन बहुत अच्छा है। अविवाहितों का विवाह तय हो सकता है। पारिवारिक सम्पत्ति को लेकर कुछ फैसले कर सकते हैं। जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने जायेंगे। साझेदारी से जुड़े कार्यों में आपको बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा।
( ०२ ) वृष ( ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो )
प्रेम सम्बन्धों में काफी रोमांटिक रहेंगे। आपके जनसम्पर्क का दायरा बढ़ेगा। नयी नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। आसपास की परिस्थितियों में काफी सुधार होगा। अपनी दिनचर्या को सन्तुलित रखें। हास्य-विनोद और मनोरञ्जन भरा समय व्यतीत करेंगे।
( ०३ ) मिथुन ( का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा )
किसी अनुचित और गलत कार्यों में रुचि न लें। गैस और एसीडिटी की समस्या होगी। विवेक और चतुराई से काम लेना आपके लिये हितकर होगा। व्यापार में आप पूरा फोकस नहीं कर पायेंगे। जॉब में आपका मन पूरी तरह से नहीं लगेगा।
( ०४ ) कर्क ( ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो )
परिवार के लेकर थोड़े चिन्तित रहेंगे। आलस्य और थकान के कारण आज आराम करेंगे। कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी। छोटी-मोटी बातों को लेकर गुस्सा न करें। किसी नये कार्य को शुरू कर रहे हैं तो समय का इंतजार करेंगे। शुभचिन्तकों से वाद-विवाद न करें।
( ०५ ) सिंह ( मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
अपने सिद्धांतों और लक्ष्यों पर अडिग रहेंगे। जॉब इंटरव्यू में आपको सफलता मिलेगी। जीवनसाथी की सलाह और सहयोग मिलने से आपका मनोबल मजबूत होगा। सुख-सुविधाओं में धन खर्च करेंगे। कारोबार में साझेदारी करने से लाभ हो सकता है। परिवार में आमोद-प्रमोद का वातावरण रहेगा।
( ०६ ) कन्या ( टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो )
व्यापार में शानदार लाभ प्राप्त होगा। मेहनत का सुखद परिणाम मिलेगा। आयकर और बीमा आदि को लेकर योजना बना सकते हैं। सर्दी से अपना बचाव रखें। बनते कार्यों में व्यवधान आ सकता है। घरेलू खर्चों में वृद्धि होगी।
(०७) तुला ( रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते )
घर का वातावरण सुखद और अनुशासित रहेगा। विपरीत परिस्थितियों का आसानी से सामना कर लेंगे। व्यावसायिक दृष्टि से बड़े निर्णय ले सकते हैं। प्रभावशाली लोगों से आपके सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे। योजनाओं को सही दिशा में उपयोग कर पायेंगे।
( ०८)वृश्चिक ( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
आपके आत्मविश्वास में कमी आयेगी। राजनीति से जुड़े लोगों को सावधान हो जाना चाहिये। दिखावे की प्रवृत्ति से दूर रहें। पैरों में सूजन की शिकायत हो सकती है। दूसरों के मामलों में न फँसे। ऑफिस में दोगुना काम करना पड़ेगा।
( ०९ )धनु ( ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे )
समय से पहले काम पूरा कर लेंगे। सन्तान से सहयोग प्राप्त होगा। घर के लिये कुछ नया सामान खरीदेंगे। कारोबारियों को नये व्यापारिक अनुबन्ध प्राप्त हो सकते हैं। आपकी फिटनेस बहुत अच्छी रहेगी। निजी सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आयेगी।
(१० ) मकर ( भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी )
परिवार में सुख और सौभाग्य में वृद्धि होगी। मित्रों की सलाह से बिगड़ते काम बन जायेंगे। मन में सन्तोष की भावना रहेगी। आत्मविश्वास और मेहनत के द्वारा कोई भी बड़ी उपलब्धि प्राप्त करेंगे। कारोबार में गति आयेगी।
( ११ ) कुंभ ( गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा )
कलात्मक और रचनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे। बच्चों के साथ बातचीत करेंगे। बॉस आपको महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंप सकता है। कारोबारी यात्रा हो सकती है। आपको कुछ नया काम सीखने का प्रयास करेंगे। आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
( १२ ) मीन ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची )
कार्यक्षेत्र में भागदौड़ करनी पड़ सकती है। किसी परिजन के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। लोगों की सलाह को ज्यादा महत्व न दें। क्रोध में आकर किसी से बात न करें। शुगर और रक्तचाप के रोगियों को खानपान का ध्यान रखना चाहिये। किसी पर ज्यादा भरोसा करना भारी पड़ सकता है।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
#AstroAnubhavji
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
अपनी कुंडली के बारे में जानने के लिए आप गुरु जी से ऑफिस में सुबह 11:00am से 06:00am मिल सकते है । वास्तु , हस्तरेखा , जन्मपत्रिका , अनुष्ठान , पूजा कर्म , विवाह , आदि के बारे जानने के लिए आप गुरु जी से फ़ोन के माध्यम से सपंर्क कर सकते है ।
+9779851020955 ( Nepal ) +919636206979 ( IND )
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
-------------------------------
RELATED ARTICLES
*अप्रैल 2021 का पहला दिन आज इनके लिए रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार?*
2021-04-01 07:16
*धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज करें श्री लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ*
2021-03-19 07:16
राशिफल 9 मार्च : मंगल आज दिखाएंगे अपना पराक्रम, जानिये कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार*
2021-03-09 07:02
*कल 9 मार्च को है विजया एकादशी, इस दिन सुनें यह व्रत कथा, मिलेगा व्रत का पूर्ण लाभ*
2021-03-08 07:14