2021-01-06 08:06
नापासर टाइम्स। बुधवार (Wednesday) को पूरे विधि विधान के साथ भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा की जाती है. भगवान गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं और सभी की मनोकामनाएं (Wishes) पूरी करते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जानी जरूरी है. भगवान गणेश सभी लोगों के दुखों को हरते हैं. भगवान गणेश खुद रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं. वह भक्तों की बाधा, सकंट, रोग-दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि श्री गणेश जी की विशेष पूजा का दिन बुधवार है. कहा जाता है कि बुधवार को गणेश जी की पूजा और उपाय करने से हर समस्या का समाधान हो जाता है.
अगर आप अपने घर में भगवान श्री गणेश की स्थापना करना चाहते हैं तो उससे पहले कुछ बातें जरूर जान लें. अगर आप इनमें से कोई भी काम करेंगे तो श्री गजानन आपसे नाराज हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वो काम.
हिंसा से दूर रहें, मन में बुरे भाव न आने दें.
-क्रोध न करें, संयम से काम लें
झूठ न बोलें.
-मांस-मदिरा का सेवन न करें.
-कुछ भी खाने से पहले बप्पा को भोग जरूर लगाएं.
-परिवार का कोई न कोई सदस्य घर पर रहे, उन्हें अकेला छोड़ कर न जाएं.
-निंदा, चुगली करने से बचें.
-चोरी करने से इस लोक में ही नहीं परलोक में भी दुख भोगना पड़ता है. इस बुरी आदत से दूर रहें.
-घर में गंदगी न करें. विशेषकर मंदिर में तो बिलकुल नहीं.
-बच्चों पर हाथ न उठाएं.
-स्त्री का अपमान न करें.
-किसी का उपहास न करें
RELATED ARTICLES
*अप्रैल 2021 का पहला दिन आज इनके लिए रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार?*
2021-04-01 07:16
*धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज करें श्री लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ*
2021-03-19 07:16
राशिफल 9 मार्च : मंगल आज दिखाएंगे अपना पराक्रम, जानिये कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार*
2021-03-09 07:02
*कल 9 मार्च को है विजया एकादशी, इस दिन सुनें यह व्रत कथा, मिलेगा व्रत का पूर्ण लाभ*
2021-03-08 07:14