2021-01-06 07:47
*========================*
#आज का राशिफल एवं पंचांग
----------------------
#06 जनवरी 2021, बुधवार
=======================आचार्य ज्योतिर्विद अनुभव जी शास्त्री
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आज का पञ्चाङ्ग
06 - Jan - 2021
===============
तिथि : = अष्टमी
--------------------
नक्षत्र : = हस्त
--------------------
करण : = बालव
----------–---------
पक्ष : = कृष्ण पक्ष
--------------------
योग : = अतिगण्ड
--------------------
वार : = बुधवार
---------------------
सूर्योदय = 06:56 ए एम
---------------------
चन्द्रोदय = 12:33 ए एम
----------------------
चन्द्र राशि = कन्या
----------------------
सूर्यास्त = 05:24 पी एम
-----------------------
चन्द्रास्त = 11:57 ए एम
-----------------------
ऋतु = हेमन्त
------------------------
#हिन्दू मास एवं वर्ष
-------------------------
शक सम्वत = 1942 शार्वरी
-------------------------
विक्रम सम्वत = 2077
-------------------------
मास = पौष
-------------------------
अभिजित = कोई नहीं
--------------------------
राहु काल = 12:10 pm से 01:28 pm
---------------------------
गुलिक काल = 10:51 am से 12:10 pm
---------------------------
गोधूलि मुहूर्त = 05:13 pm से 05:37 pm
---------------------------
अमृत काल = 11:42 am से 01:14 pm
----------------------------
दिशा शूल = उत्तर
-----------------------------
आज के शुभ चौघड़िया
===================
दिन का चोघडिया
06 - Jan - 2021
लाभ = 06:56 am से 08:14 am
अमृत = 08:14 am से 09:33 am
शुभ = 10:51 am से 12:10 pm
चर = 02:47 pm से 04:05 pm
-----------------------------
रात्री के शुभ चौघड़िया-
शुभ = 07:05 pm से 08:47 pm
अमृत = 08:47 pm से 10:28 pm
चर = 10:28 pm से 12:10 am
लाभ = 03:33 am से 05:14 am
------------------------------
#आज का राशिफल-
--------------------------------------------------------
( 1 ) मेष राशि का राशिफल :-
अटका हुआ धन आपको प्राप्त होगा। पठन-पाठन में काफी रुचि लेंगे। विवादित मामलों का समाधान होगा। किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। व्यवसाय के लिये जरूरी लोन ले सकते हैं। सेहत आपकी काफी अच्छी रहने वाली है।
-----------------------------
( 2 ) वृष राशि का राशिफल :-
आपको अहंकार और क्रोध से बचना चाहिये। बौद्धिक कार्यों में भाग लेंगे। आर्थिक दृष्टि से दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। उच्च अधिकारियों के साथ आपका तालमेल बेहतरीन रहने वाला है। अधीनस्थ कर्मचारियों से सहयोग प्राप्त होगा।
-------------------------------
( 3 ) मिथुन राशि का राशिफल :-
अपने सिद्धांतों से समझौता न करें। इधर-उधर की बातों में अपना समय बर्बाद कर सकते हैं। पति-पत्नी के बीच सामंजस्य अच्छा नहीं रहेगा। किसी छोटी बात पर मतभेद उभर सकते हैं। हल्का-फुल्का बुखार हो सकता है। आज काफी व्यस्त रहेंगे।
------------------------------
( 4 ) कर्क राशि का राशिफल :-
परिवार से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं। राजनीतिक सम्पर्कोंों का लाभ लेंगे। युवाओं को करियर के अच्छे अवसर मिलने के योग बन रहे हैं। अपने कर्मचारियों की गतिविधियों पर निगरानी रखें। सोशल मीडिया से आपको काफी लाभ प्राप्त होगा।
------------------------------
( 5 ) सिंह राशि का राशिफल :-
प्रेम सम्बन्धों में मर्यादा का ध्यान रखें। कडवे वचन बोलने से आपको बचना चाहिये। किसी मित्र से मुलाक़ात हो सकती है। अपनी क्षमता के अनुसार ही काम करें। स्वास्थ्य में सुधार होगा। करियर को लेकर लापरवाही न करें।
------------------------------
( 6 ) कन्या राशि का राशिफल :-
कार्यक्षेत्र में मनमुताबिक परिणाम प्राप्त होंगे। बच्चों के साथ अच्छा मनोरञ्जक समय व्यतीत करेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन लाभकारी होगा। शेयर और स्टॉक मार्केट आदि से लाभ प्राप्त होगा। आपका मन प्रसन्न रहेगा।
-------------------------------
( 7 ) तुला राशि का राशिफल :-
अचानक से कोई खर्चा आपको परेशान कर सकता है। जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने की कोशिश करें। लोन आदि के लिये आवेदन कर रहे हैं तो उसमें कुछ समस्या आ सकती है। वैवाहिक जीवन में असन्तोष रहेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।
------------------------------
( 8 )वृश्चिक राशि का राशिफल :-
घर में नजदीकी रिश्तेदार आ सकते हैं। अपनी समझदारी से किसी भी समस्या का हल निकाल लेंगे। नया वाहन खरीदने पर विचार बनेगा। नौकरी में आपको पदोन्नति मिल सकती है। किसी शुभ समाचार के मिलने से आपमें आत्मविश्वास बढ़ेगा।
-----------------------------
( 09 )धनु राशि का राशिफल :-
सहकर्मियों के सहयोग से आपके आवश्यक कार्य समय पर पूरे हो जायेंगे। उच्च प्रबंधन की नौकरी कर रहे जातकों के लिये दिन बहुत ही उन्नतिकारक होने वाला है। सामाजिक कार्यकलापों में आप रुचि लेंगे। प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी।
------------------------------
(10 ) मकर राशि का राशिफल :-
व्यस्तता के बावजूद परिवार और दोस्तों को समय अवश्य दें। जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। लोहे के व्यवसाय से जुड़े लोगों को कुछ समस्या हो सकती है। ऑफिस में थोड़ी राजनीति का शिकार हो सकते हैं। सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करें।
----------------------------
( 11 ) कुंभ राशि का राशिफल :-
लोग आपके विषय में अफवाह उड़ाने का प्रयास कर सकते हैं। स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। घर में किसी तरह का आयोजन आज न करें। परिवार के सदस्यों से आपके विचार भिन्न हो सकते हैं। मेहनत का सार्थक परिणाम प्राप्त नहीं होगा। इसीलिये आज धैर्यवान होकर परिस्थितियों का सामना करें।
-------------------------------
( 12 ) मीन राशि का राशिफल :-
बिजनेस पार्टनर से आपके सम्बन्ध मधुर होंगे। महिलाओं के लिये आज उन्नतिकारक दिन है। ऑफिस में आपको काफी प्रोत्साहन मिलेगा। लोग आपके व्यवहार के कारण आपसे जुड़ना चाहेंगे। युवाओं को आज प्रेम प्रस्ताव भी मिल सकता है।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
#AstroAnubhavji
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
अपनी कुंडली के बारे में जानने के लिए आप गुरु जी से ऑफिस में सुबह 11:00am से 06:00am मिल सकते है । वास्तु , हस्तरेखा , जन्मपत्रिका , अनुष्ठान , पूजा कर्म , विवाह , आदि के बारे जानने के लिए आप गुरु जी से फ़ोन के माध्यम से सपंर्क कर सकते है ।
+9779851020955 ( Nepal ) +919636206979 ( IND )
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
RELATED ARTICLES
*अप्रैल 2021 का पहला दिन आज इनके लिए रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार?*
2021-04-01 07:16
*धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज करें श्री लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ*
2021-03-19 07:16
राशिफल 9 मार्च : मंगल आज दिखाएंगे अपना पराक्रम, जानिये कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार*
2021-03-09 07:02
*कल 9 मार्च को है विजया एकादशी, इस दिन सुनें यह व्रत कथा, मिलेगा व्रत का पूर्ण लाभ*
2021-03-08 07:14