2021-02-19 07:38
● आज का राशिफल एवं पंचांग ●
-----------------------------
-: 19 फरवरी 2021, शुक्रवार :-
-----------------------------
#आज का पञ्चाङ्ग
19 - फरवरी - 2021
===============
तिथि - सप्तमी - 11:13 तक
ततपश्चात = अष्टमी
नक्षत्र - कृत्तिका - रोहिणी
करण - वणिज - विष्टि
पक्ष - शुक्ल पक्ष
योग - इन्द्र
वार - शुक्रवार
सूर्योदय - 06:38
चन्द्रोदय - 11:00
चन्द्र राशि - वृषभ
सूर्यास्त - 17:58
चन्द्रास्त - 24:44
ऋतु - शिशिर
#हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत - 1942 शार्वरी
विक्रम सम्वत - 2077
मास - माघ
अभिजित - 11:55 से 12:40
राहु काल - 10:53 से 12:18
गुलिक काल - 08:03 से 09:28
गोधूलि मुहूर्त - 17:46 से 18:10
दिशा शूल - पश्चिम
-----------------------------
--: दिन के शुभ मुहूर्त :--
(१) := चर - 06:38 से 08:03
(२) := लाभ - 08:03 से 09:2
(३) := अमृत - 09:28 से 10:53
(४) := शुभ - 12:18 से 13:43
--: रात्री के शुभ मुहूर्त :--
(१):= लाभ - 21:07 से 22:42
(२):= शुभ - 24:17+ से 25:52
(३):= अमृत - 25:52+ से 27:27
(४):= चर - 27:27+ से 29:02
=============≠=================
-●: आज का राशिफल :●-
-------------
01 ● मेष { चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ }
कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा के कारण आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। अपनी प्रतिभा का कम आकलन न करें। परिजन आपका अनादर कर सकते हैं। नया उद्योग शुरू करने के लिये समय बहुत अच्छा नहीं है। यदि कोई स्वास्थ्य समस्या है तो वैकल्पिक चिकित्सा से लाभ उठा सकते हैं।
02● वृष { ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो }
विवाह प्रस्ताव को स्वीकृति दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में मनोनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। व्यापारिक यात्रा होने की सम्भावना है। नौकरीपेशा लोगों के अधिकार बढ़ सकते हैं। स्वयं को पिछले कई दिनों की तुलना में ऊर्जावान महसूस करेंगे।
03 ●मिथुन { का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा }
सिरदर्द और माइग्रेन की परेशानी हो सकती है। धन निवेश के दौरान चूक कर सकते हैं। बॉस से डांट खानी पड़ सकती है। मार्केटिंग क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा। दूसरों के द्वारा बोली गयी बातों को ज्यादा महत्व न दें।
04 ●कर्क { ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो }
पति-पत्नी के बीच की रिलेशनशिप बहुत ही अच्छी रहेगी। उच्च शिक्षा के लिये नये मार्ग प्रशस्त होंगे। सन्तान आपके प्रति आज्ञाकारी रहेगी। आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा आकस्मिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। बायो रसायन और तकनीक से जुड़े लोगों को बेहतरीन लाभ मिल सकता है।
05 ●सिंह { मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे }
प्रियजनों का सहयोग मिल सकता है। राजनीति और समाज में आपका रसूख बढ़ेगा। पार्टनर्स के साथ पुराने झगड़ों को सुलझा सकते हैं। पीठ में दर्द की शिकायत हो सकती है। व्यापार में प्रगति होगी। घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे।
06 ●कन्या { टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो }
मेहनत का फल मिलेगा लेकिन विलम्ब से ही प्राप्त होगा। परिस्थितियों में अचानक सकारात्मक बदलाव आयेगा। प्रेम सम्बन्धों में स्थिरता आयेगी। रिश्तेदार आपके घर आ सकते हैं। बेमन से कार्य न करें। आलस्य के कारण काम अधूरे छूट सकते हैं।
07● तुला { रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते }
समाज में मानहानि हो सकती है। बच्चों के व्यवहार से मन व्यथित हो सकता है। अधीनस्थ लोगों के प्रति आपका व्यवहार खराब हो सकता है। आपके खर्चे तेजी से बढ़ सकते हैं। बदन दर्द की शिकायत हो सकती है। योजनाओं के प्रति गोपनीयता रखें।
08 ●वृश्चिक { तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू }
परिवार के साथ बेहतरीन पल बितायेंगे। आपको धन सम्बन्धी मामलों में लाभ प्राप्त होगा। आपको नये अनुबन्ध प्राप्त हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखकारी सिद्ध होगा। नया वाहन खरीद सकते हैं। सम्बन्धों के प्रति निष्ठा कमजोर न होने दें।
09 ●धनु {ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे }
बुद्धि और विवेक से काम करना आपके लिये लाभकर होगा। बुजुर्ग लोगों से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। विद्यार्थियों को सफलता के लिये अपनी एकाग्रता पर ध्यान रखना चाहिये। नकदी की समस्या दूर होगी। रुका हुआ काम आज पूरा होगा।
10 ●मकर { भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी }
आपके काम को लेकर सीनियर नाराज हो सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। स्वयं को फिट रखने के लिये योग और प्राणायाम अवश्य कर लें। बिजनेस में नयी कार्यशैली विकसित करेंगे। पाचन खराब हो सकता है।
11 ● कुंभ { गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा }
सरकारी कार्यों में वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता से काम पूरा हो जायेगा। प्रेम सम्बन्धों में आप ज्यादा रुचि लेंगे। सन्तान को करियर में सफलता मिल सकती है। प्रियजन से भेंट मिलने के योग बन रहे हैं। अपनी ताकत का गलत उपयोग न करें।
12 ● मीन { दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची }
अनैतिक कार्यों की तरफ प्रवृत्त हो सकते हैं। विदेश यात्रा में बाधा आ सकती है। उदासी और तनाव दूर होगा। घरेलू कार्यों में आप विशेष समय देंगे। सुख-सुविधाओं में कमी आने की सम्भावना है। किसी देवस्थान की यात्रा कर सकते हैं।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
#AstroAnubhavji
अधिक जानकारी के लिए या गुरु जी से परामर्श लेने के लिए आप ज्योतिर्विद आचार्य अनुभव जी शास्त्री
से मोबाइल पर कॉल द्वारा अथवा वाट्सएप पर सपंर्क कर सकते है ।
+9779851020955 ( Nepal ) +919636206979 ( IND )
RELATED ARTICLES
*अप्रैल 2021 का पहला दिन आज इनके लिए रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार?*
2021-04-01 07:16
*धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज करें श्री लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ*
2021-03-19 07:16
राशिफल 9 मार्च : मंगल आज दिखाएंगे अपना पराक्रम, जानिये कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार*
2021-03-09 07:02
*कल 9 मार्च को है विजया एकादशी, इस दिन सुनें यह व्रत कथा, मिलेगा व्रत का पूर्ण लाभ*
2021-03-08 07:14