2021-03-28 16:55
नापासर टाइम्स। क्षेत्रवासी होली की मस्ती में डूबे हुए हैं वही कोरोना भी दबे पांव अपना प्रसार कर रहा है,बीकानेर जिले में आज आई रिपोर्ट में 24 कोरोना संक्रमित आये है, रविवार को आई रिपोर्ट में बीकानेर शहर में 19, नोखा में 2 ओर श्री डूंगरगढ़, खाजूवाला, लूणकरणसर में 1-1 रोगी रिपोर्ट हुए हैं। नापासर टाइम्स सभी पाठकों से अपील करता है कि आप सभी होली के मस्ती पूरी सावधानी ओर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही लेवें।
RELATED ARTICLES