2021-03-10 07:12
● आज का राशिफल एवं पंचांग ●
-----------------------------
-: 10 मार्च 2021, बुधवार :-
-----------------------------
आज का पञ्चाङ्ग
- 10 मार्च - 2021
===============
{:तिथि - द्वादशी - 14:55 तक
{÷नक्षत्र - श्रवण
{÷करण - तैतिल - गर
{÷पक्ष - कृष्ण पक्ष
{÷योग - परिघ
{÷वार - बुधवार
{÷सूर्योदय - 06:19
{÷चन्द्रोदय - 29:12
{÷चन्द्र राशि - मकर
{÷सूर्यास्त - 18:09
{÷चन्द्रास्त - 15:17
{÷ऋतु - शिशिर
{÷शक सम्वत - 1942 शार्वरी
{÷विक्रम सम्वत - 2077
{÷मास - फाल्गुन
{÷अभिजित - कोई नहीं
{÷राहु काल - 12:14 से 13:43
{÷गुलिक काल - 10:45 से 12:14
{÷गोधूलि मुहूर्त - 17:58 से 18:22
{÷दिशा शूल - उत्तर
-----------------------------
--: दिन के शुभ मुहूर्त :--
【1】 := लाभ - 06:19 से 07:48
【2】 := अमृत - 07:48 से 09:16
【3】 := शुभ - 10:45 से 12:14
【4】 := चर - 15:12 से 16:41
--: रात्री के शुभ मुहूर्त :--
【1】 := शुभ - 19:40 से 21:11
【2】:= अमृत - 21:11 से 22:43
【3】:= चर - 22:43 से 24:14
【4】:= लाभ - 27:16+ से 28:47
=======================
-●: आज का राशिफल :●-
------------
01 मेष { चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ }
आज ऑफिस की परिस्थितियाँ आपके लिये विशेष रूप से लाभकारी रहने वाली हैं। माता-पिता से आशीर्वाद प्राप्त होगा। रुका हुआ धन आपको वापस प्राप्त हो सकता है। आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी। इंजीनियर्स को नये प्रोजेक्ट्स में काम मिल सकता है।
02 वृष { ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो }
असंयमित भोजन के कारण स्वास्थ्य नरम हो सकता है। जीवनसाथी के साथ सामंजस्य अच्छा रहेगा। परिवार जनों के प्रति आप कृतज्ञ रहेंगे। व्यवसाय उत्तम किन्तु धीमी गति से होगा। विश्वसनीय लोगों से ही सम्पर्क रखें। कोर्ट-कचहरी के मामलों में आप भाग्यशाली रहेंगे।
03 मिथुन { का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा }
कुछ तनाव भरी स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। इस कारण से आप चिड़चिड़े भी हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को जॉब बदलने से पहले थोड़ी जाँच-परख कर लेनी चाहिये। भारी और तलाभुना भोजन करने से आपको बचना चाहिये। किसी रिश्तेदार से शुभ समाचार मिलेगा।
04 कर्क { ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो }
प्रभावशाली लोगों से आपके सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे। घर में सुख-शान्ति बनी रहेगी। बुद्धि और विवेक का सही उपयोग करेंगे। आर्थिक मामलों में आपको सफलता मिल सकती है। सोशल मीडिया में आप आज काफी सक्रिय रहने वाले हैं। स्वास्थ्य की कोई समस्या दूर होगी।
05 सिंह { मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे }
आज कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे। अचल सम्पत्ति के मामले में आपको लाभ प्राप्त होगा। सोचे हुए कार्य आज आसानी से पूरे हो जायेंगे। अपने व्यक्तित्व को निखारने का प्रयास करें। जॉब को लेकर यात्रा हो सकती है। आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
06 कन्या { टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो }
कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज सम्मान मिलेगा। दाम्पत्य सम्बन्ध में मधुरता रहेगी। भविष्य को लेकर कुछ नये निर्णय ले सकते हैं। मित्रों और बड़े भाई-बहनों की सलाह आपके लिये लाभकारी होगी। नये व्यवसाय को शुरू करने में जल्दबाज़ी न करें। आपके पराक्रम में वृद्धि होगी।
07 तुला { रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते }
परिजनों के स्वभाव से आप व्यथित हो सकते हैं। मनोनुकूल कार्य व्यवसाय शुरू करने में आसानी होगी। कार्यक्षेत्र पर आपको अधिक ध्यान देना पड़ेगा। समाज की भलाई के लिये काम करेंगे। आपकी भावुकता और उदारता का लोग गलत लाभ उठा सकते हैं।
08 वृश्चिक { तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू }
बच्चों की समस्याओं को सुनेंगे और दूर करेंगे। पैतृक व्यवसाय में आप कुछ नवाचार कर सकते हैं। सुस्त पड़े कारोबार में तेजी आयेगी। धार्मिक स्थल की यात्रा करने की योजना बनायेंगे। विदेश में शिक्षा के लिये उत्सुक छात्रों को लाभ मिल सकता है।
09 धनु {ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे }
परिवार की आवश्यकताओं को प्राथमिकता में रखें। आपको अहंकार से बचना चाहिये। नया वाहन खरीद सकते हैं। छोटी-छोटी बातों को ज्यादा महत्व न दें। असंयमित भोजन के कारण दिनचर्या प्रभावित हो सकती है। फालतू के कार्यों में अपने मूल्यवान समय को बर्बाद न करें।
10 मकर { भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी }
प्रतियोगी परीक्षा में शानदार परिणाम मिल सकते हैं। आकस्मिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। व्यापार और नौकरीपेशा दोनों ही तरह के लोगों के लिये दिन काफी शुभ सिद्ध होगा। सभी आवश्यक कार्यों को अपने नियन्त्रण में ही रखें। जीवनसाथी आपको कोई शुभ खबर सुना सकता है।
11 कुंभ { गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा }
शारीरिक और मानसिक रूप से थोड़ा थका हुआ सा महसूस कर सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण कार्य के रुकने के कारण निगेटिविटी आ सकती है। लोग आपके कार्य का श्रेय लेने का प्रयास कर सकते हैं। अचानक यात्रा करने से थोड़ी परेशानी होगी। आज आपको दोस्तों के साथ समय बिताना चाहिये।
12 मीन { दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची }
कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिये प्रोत्साहित होंगे। बॉस आपकी पीठ थपथपा सकते हैं। आपनी रचनात्मक अभियोग्यता लोगों के सामने निखर कर आयेगी। किसी बड़ी कम्पनी से जॉब के ऑफर मिल सकते हैं। यदि आप वक्ता हैं तो आपको किसी बड़े मंच से सम्मान मिल सकता है।
-------------------------------
⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿⦿
आपका दिन शुभ व मंगलमय हो।
#AstroAnubhavji
अधिक जानकारी के लिए या गुरु जी से परामर्श लेने के लिए आप ज्योतिर्विद आचार्य अनुभव जी शास्त्री से मोबाइल पर कॉल द्वारा अथवा वाट्सएप पर सपंर्क कर सकते है
+9779851020955 ( Nepal ) +919636206979 ( IND )
RELATED ARTICLES
*अप्रैल 2021 का पहला दिन आज इनके लिए रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार?*
2021-04-01 07:16
*धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज करें श्री लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ*
2021-03-19 07:16
राशिफल 9 मार्च : मंगल आज दिखाएंगे अपना पराक्रम, जानिये कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार*
2021-03-09 07:02
*कल 9 मार्च को है विजया एकादशी, इस दिन सुनें यह व्रत कथा, मिलेगा व्रत का पूर्ण लाभ*
2021-03-08 07:14