2021-04-07 14:45
नापासर टाइम्स। नापासर के निकटवर्ती गांव रामसर से बीकानेर पंचायत समिति के उप प्रधान राजकुमार कस्वां ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति में चार विधानसभा क्षेत्र लगते हैं,सोमवार को पंचायत समिति में हुई बैठक के दौरान खाजूवाला विधायक गोविंद राम चौहान व लूणकरणसर से सुमित गोदारा दो ही विधायक उपस्थित थे,एक जनप्रतिनिधि का बैठक में होने से विभिन्न विभागों के अधिकारियों की जवाबदेही बनती है,उप प्रधान राजकुमार ने बताया की बैठक के अंत में बीकानेर पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा व प्रधान लाल चंद आसोपा से मिलकर माँग की गई है कि आगामी किसी भी प्रकार की बैठक के दौरान चारो विधानसभा के विधायको व मंत्रियों को भी समय निकालकर बैठक में बुलाने का निवेदन करे ताकि सरकारी अधिकारियों में काम के प्रति जवाबदेही बनी रहे व जन सुनवाई के दौरान चारो विधानसभाओं के सदस्य भी अपने अपने क्षेत्र की समस्या खुल कर अवगत करवा सके व उन समस्याओं का निस्तारण भी हो सके क्यों की मंत्री व विधायक के आने से बैठक का कार्य पूरा हो सकता हैं,अधिकारी भी पूर्ण रूप व निष्ठा से जन प्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर सके।
RELATED ARTICLES
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12