2021-07-31 16:06
नापासर टाइम्स। किसानों के लिए पर्याप्त पानी की मांग पर शुक्रवार को श्रीगंगानगर आए विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने सत्तापक्ष के साथ-साथ RAS भर्ती मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा को निशाने पर लिया। उन्होंने डोटसरा पर तंज भी कसा। कहा- उन्होंने अपने पूरे कुनबे को RAS बना डाला।
निशाने पर
RAS इंटरव्यू में डोटासरा के रिश्तेदारों को 80 नंबर मिलने के बाद से ही वे लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं। राजेंद्र राठौड़ ने श्रीगंगानर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान डोटासरा पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान की युवतियां आजकल डोटासरा जैसा ससुर मांग रही हैं। उन्होंने एक वायरल मैसेज का जिक्र कर डोटसरा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि वे शेखावाटी के निवासी हैं। इन दिनों युवतियां भोले नाथ की पूजा करती हैं। वे भोलेनाथ से यही कहती है- ' भोले तेरी पूजा करूं, ऐसा दे मनै सासरा, बींद चाहे कोई दे, सुसरा दे डोटासरा '।
वैट पर भी सवाल
राठौड़ शुक्रवार को शहर के महाराजा गंगासिंह चौक पर किसानों को पर्याप्त पानी की मांग के संबंध में हुए प्रदर्शन में भाग लेने आए थे। उन्हाेंने कहा कि बिजली के एक करोड़ बावन लाख उपभोक्ता हैं। इसमें से 80 प्रतिशत किसान हैं, लेकिन किसानों पर लगातार मार की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल बेचने के लिए मंडी में टैक्स देना पड़ता है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान को किसी भी जगह फसल बेचने की छूट दे दी तो क्या परेशान है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल पर बढ़े वैट के बारे में भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वेट बढ़ने से पेट्रोल डीजल महंगा हुआ। उन्होंने श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल पंप संचालक से लूट की वारदात का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।