2022-01-31 13:48
नापासर टाइम्स। चूरू राज्य सरकार की नई गाइडलाइन के बाद एक फरवरी से सालासर बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि एक फरवरी से मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। ये निर्णय जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग से वार्ता के बाद समिति ने लिया है। श्रद्धालुओं को कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। दोनों डोज लगाने वाले या फिर 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होने पर दर्शन की एंट्री मिलेगी। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रसाद, माला व ध्वजा लाने की इजाजत नहीं मिलेगी। इधर, कलेक्टर सिहाग ने भी बताया कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मंदिर खोलने की स्वीकृति जारी की है।