2022-03-30 08:44
नापासर टाइम्स। बीकानेर पूर्व राजपरिवार की अगुवाई में गणगौर की सवारी 5 अप्रैल को शाम 5:30 बजे जूनागढ़ से खाना होगी। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया ने बताया कि सवारी जूनागढ़ से रवाना होकर चौतीना कुंआ सार्दुलसिंह सर्किल पहुंचेगी। वहां गणगौर माता का पूरे विधि विधान के साथ पूजन किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम में श्री क्षत्रिय सभा, श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन, गौरव सेनानी एसोसिएशन सहित कई सामाजिक संगठन शामिल होंगे। प्रवक्ता डूंगरसिंह ने बताया कि गणगौर सवारी में सम्मिलित
होने के लिए केशरिया साफा एवं काली पेट, सफेद कमीज या बुजुर्ग लोगों के लिए सफेद धोती कुर्ता, महिलाओं के लिए केशरिया साड़ी या केशरिया चुनरी ओढ़ने का अनुरोध किया गया है। गणगौर भव्य सवारी की तैयारी नवीनसिंह, विजयसिंह, बजरंगसिंह रॉयल ईश्वरसिंह चनाणा, प्रदीपसिंह चौहान, रणवीर सिंह, जयवीरसिंह भाटी, जितेन्द्रसिंह, गोवर्द्धन सिंह, नरेन्द्रसिंह, विक्रमसिंह बीका, जुगलसिंह, विजेन्द्रसिंह, रूपेन्द्रसिंह, गजेन्द्रसिंह, गिरधारी सिंह, हेमसिंह सहित कई लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।