2022-03-30 08:29
हैल्थ कार्ड में दस साल तक का डेटा रहेगा, पीबीएम हॉस्पिटल में होगा चैकअप
नापासर टाइम्स। जिला पुलिस ने अपने 2500 पुलिसकर्मियों के डिजीटल हैल्थ कार्ड बनाने का फैसला किया है कोरोना के बाद पुलिसकर्मियों के व्यवहार में आए बदलाव को देखने हुए स्वास्थ्य के बारे में संवेदनशीलता के साथ नवाचार करते हुए हैल्थ कार्ड बनवाने का निर्णय हुआ है। ये मैनुअल व डिजीटल फामेंट में रहेगा। इसमें पुलिसकर्मी का विवरण व स्वास्थ्य संबंधित जानकारी रहेगी ताकि चिकित्सक समस-समय पर बीमारी से सचेत रहने की सलाह दे सकेंगे। कार्ड में संतुलित आहार व व्यायाम संबंधी जानकारी भी होगी। 10 साल तक का डेटा डिजिटल कार्ड में रखा जा सकेगा। किसी बीमारी के होने पर समय पर उपचार करवाया जा सकेगा। पुलिसकर्मी गंभीर रूप से बीमार है तो उसकी पोस्टिंग में भी स्वास्थ्य कार्ड के जरिए ध्यान रखा जाएगा। ये तय किया जाएगा कि ऐसे पुलिसकर्मियों की स्वास्थ्य के आधार पर ड्यूटी कहां लगानी है ताकि पुलिस के कार्य करने की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
एक क्लिक पर मिलेगी स्वास्थ्य की डिटेल
सरकारी और निजी अस्पताल में भी पुलिसकर्मियों के हैल्थ कार्ड देखने की सुविधा होगी। कोई भी सिपाही हॉस्पिटल में शारीरिक परेशानी लेकर जाएगा तो उसे पुरानी जांच रिपोर्ट साथ नहीं ले जानी पड़ेगी। डॉक्टर एक क्लिक पर पुलिसकर्मी की हैल्थ हिस्ट्री निकाल लेगा। उसी अनुसार उपचार करेगा इससे पहले पुलिसकर्मियों के हेल्थ की जांच रिपोर्ट आनलाइन फीडिंग करवाई जाएगी। पुलिसकर्मी ज्यादातर ड्यूटी में व्यस्त रहते हैं। शारीरिक तकलीफ पर डॉक्टर के पास जाते हैं और जांच लिखी जाती है। जांच कराने और उसे दिखाने में समय लगता है। रिकॉर्ड ऑनलाइन होने के बाद डॉक्टर के पास जाने पर वह तुरंत रिपोर्ट देख इलाज शुरू कर सकेगा। समय की बचत होगी।
डॉक्टर और संबंधित पुलिस कर्मी ही देख सकेगा रिपोर्ट
पुलिसकर्मियों के हैल्थ कार्ड बनाने के लिए लिपिड प्रोफाइल, एक्सरे, आंख और कान के अलावा हिमोग्लीबन, शुगर, ब्लड संबंधी टेस्ट सहित अन्य आवश्यक जांच कर डेटा को सिस्टम में फीड किया जाएगा। इसी तरह की व्यवस्था रहेगी कि संबंधित डॉक्टर और पुलिसकर्मी के अलावा कोई अन्य व्यक्ति हैल्थ कार्ड नहीं दे सकेगा। जिले के पुलिसकर्मियों के हैल्थ कार्ड बनवाने काम जल्द शुरू होगा। अभी तक हर साल लाइन में ही स्वास्थ्य परीक्षण होता था। अमित कुमार, एएसपी सिटी -
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49