2022-03-30 08:25
नापासर टाइम्स। केन्द्रीय ट्रेड यूनियन संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को दूसरे दिन भी एलआईसी, पोस्ट ऑफिस और बैंक कर्मियों की हड़ताल से जनजीवन प्रभावित रहा। एसबीआई को छोड़कर जिन बैंकों में हड़ताल रही, उनके ग्राहक चेक क्लीयरेंस और रुपयों का लेनदेन नहीं कर पाए। हालांकि जिनके पास ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा थी, उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। डाक कर्मियों के हड़ताल में शामिल होने के कारण डाक वितरण व्यवस्था भी दो दिन से लड़खड़ाई हुई है। हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सामने कर्मचारी मैदान में ट्रेड यूनियन के संगठन एआईबीईए, इन्श्योरेन्स, रोडवेज, बीएसएनएल, रेल्वे, बिजली, रसायन शाला, ऑटो रिक्शा एवं अन्य असंगठित क्षेत्र के मजदूर, होटल कर्मी, आम किसान तथा राजस्थान मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव, राज्य एवं महासंघ के कर्मचारियों ने सांकेतिक धरने में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। ट्रेड यूनियन के संयोजक वाई.के. शर्मा एवं उप संयोजक रामदेव राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर के ट्रेड यूनियन विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार बैंकिंग सेक्टर को निजी हाथों में सौंपना चाहती है, जिसका विरोध जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिन सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में सौंपा गया है, उनके कर्मचारियों के साथ शोषण हो रहा है। पदाधिकारियों के अनुसार हड़ताल में पूजीपतियों के हक में बनाई गई नीतियों, महंगाई तथा बेरोजगारी सरीखे आमजन के मुद्दे भी उठाए गए।
एलआईसी को बिकने नहीं देंगे
ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पालाइज एसोसिएशन के आह्वान पर हड़ताल में शामिल एलआईसी कर्मियों ने मंडल कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। इस अवसर पर पेंशनर्स एसोसिएशन के वी.पी. व्यास, नॉर्दन जोन इंश्योरेंस एम्पालाइज एसोसिएशन के मण्डल सचिव शौकत अली पंवार, मण्डल अध्यक्ष राकेश जोशी, सह सचिव दीपक गुप्ता, कॉ. सुशील खत्री, शिवशंकर छंगाणी, महिला उपसमिति की संयोजिका रितु साहनी ने केंद्र सरकार एकमात्र सार्वजनिक उपकरण एलआईसी को बेचना चाहती है, लेकिन इसे किसी भी सूरत में बेचने नहीं दिया जाएगा।
कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट के कर्मचारी मैदान में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन में केंद्रीय ट्रेड यूनियन संयुक्त संघर्ष समिति के जिला संयोजक वाई.के. शर्मा (योगी), एआईबीईए से रामदेव राठौड़, सीताराम कच्छावा, जयशंकर खत्री, अक्षय व्यास, इंटक से जनरल सेक्रेट्री रमेश कुमार व्यास, सीटू से मूलचन्द खत्री, मोहर सिंह, सेवानिवृत पेंशन महासंघ से कोजाराम सियाग, कर्मचारी महासंघ से अविनाश व्यास, पृथ्वीराज लेघा, एलआईसी से शौकत अली, एटक से अब्दुल रहमान, बीएसएनएल से गुलाम हुसैन, कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस रेल्वे से अशोक पुरोहित, राष्ट्रीय किसान मोर्चा से रामगोपाल बिश्नोई, समाजवादी नागरिक मोर्चा से नटवरलाल व्यास, शिक्षा विभाग से हुसैन हिन्दुस्तानी, ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाइज यूनियन ग्रुप-सी राजस्थान परिमंडल के अध्यक्ष फूसाराम चौधरी, ऑल इंडिया पोस्टल एम्पलाइज यूनियन पोस्टमैन एवं एमएसटी राजस्थान परिमंडल अध्यक्ष लेखराज कुमावत सहित श्याम सुंदर शर्मा, रामेश्वर लाल, मुकेश कुमार स्वामी, जगमोहन चौधरी, बाबूलाल छंगाणी, अखिल भारतीय रेल डाक सेवा मल्टी टास्क स्कैल्ड एवं मेल गार्डस कर्मचारी संघ एसटी मंडल के शाखा सचिव त्रिलोक चंद सहित अन्य यूनियन के पदाधिकारियों ने रोष जाहिर किया।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49