2022-01-30 19:40
नापासर टाइम्स। बीकानेर के लिए राहत की खबर है कि अब कोरोना मरीजों की संख्या में कमी हो रही है। रविवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट में 82 कोरोना मरीज सामने आए। अब दूसरी रिपोर्ट में 60 संक्रमित मिले। ऐसे में आज कोरोना का आंकड़ा 142 रहा।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा से मिली जानकारी के अनुसार आज कुल 1702 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 142 पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं आज 342 जने कोरोना से रिकवर भी हुए है। इसके साथ ही अब एक्टिव केस 927 रहे है। आज पॉजिटिव जस्सुसर गेट के अंदर, बंगला नगर, करनी नगर, माजिसा का बास, रानी बाजार, भार्गव डेरा, बज्जू, बज्जू खालसा, मानकासर बज्जू, बांगड़सर बज्जू, गौडू बज्जू, बिरमसर श्रीडूंगरगढ़, कोलायत, नोखड़ा कोलायत, गडिय़ाला कोलायत, संभू का भूज, विजेरा टोकला, जामसर, खाजूवाला, महाजन, आसासर, नोखा, राजासर भाटियान, सांवतसर, ऊपनी क्षेत्र से मिले हैं।