2021-08-30 12:34
नापासर टाइम्स। समय से भर्ती परीक्षाओं का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए सितंबर-अक्टूबर का महीना राहत लेकर आया है। ये दो महीने ऐसे हैं जिनमें सर्वाधिक प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी और प्रदेश के 54 लाख बेरोजगार युवा अपने सपनों को साकार करने के लिए इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। यानी यह कहा जा सकता है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से सितंबर-अक्टूबर में उत्सवी माहौल रहेगा।
इन दौरान रीट, पटवारी, आरएएस, एसआई भर्ती जैसी बड़ी परीक्षाओं सहित 10 प्रतियोगी परीक्षाओं सहित प्री डीएलए-प्री बीएड का आयोजन भी होगा। पिछले साल आई कोरोना की पहली लहर के बाद प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित होने का जो सिलसिला प्रारंभ हुआ था, वह इस साल दूसरी लहर में भी जारी रहा। रीट, पटवारी, जेईएन भर्ती सहित कई परीक्षाएं लगातार खिसकती रही। इस बीच निकाली नई भर्तियों की परीक्षाएं भी कोरोना के चलते अटकी रहीं। राजस्थान लोकसेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपनी अपनी परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली है।
*प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएं और आयोजन की तारीख*
आरएएस भर्ती : 988 पदों के लिए हो रही आरएएस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और 2 सितंबर अंतिम तिथि है। इसमें 5 लाख आवेदन की संभावना है। आयोग ने भी फिलहाल परीक्षा तिथि दो दिन 27 व 28 अक्टूबर प्रस्तावित की है। यह भी कहा है कि आवेदन पत्रों की संख्या के आधार पर निर्णय होगा, परीक्षा एक दिन होगी या दो दिन।
एईएन भर्ती : एईएन भर्ती-2018 के प्रथम चरण में 1024 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार भी सितंबर में होंगे। आरपीएससी ने 7 से 30 सितंबर तक की तिथि तय की है।
कॉलेज व्याख्याता भर्ती : कॉलेज व्याख्याता के 918 पदों पर भर्ती परीक्षा 22 से 24 सितंबर, 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक, 8 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक होगी। इसमें 1 लाख से अधिक भाग्य आजमाएंगे।
डीएलबी : डीएलबी की ओर से प्रारूपाकार के 79 और सहायक नगर नियोजक के 49 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। दोनों पदों के लिए भर्ती परीक्षा 11 सितंबर को जयपुर में होगी।
••••••••••••••••••••••••••••
कोरोना के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं का शिड्यूल बिगड़ गया था। अब कोरोना के मामले घटते ही हमनें पटवारी, जेईएन (सिविल डिग्री), कृषि पर्यवेक्षक भर्ती की तारीख तय कर आयोजन की पूरी तैयारी कर ली है।
-हरिप्रसाद शर्मा,
अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड