2022-04-30 21:04
नापासर टाइम्स। प्रदेशभर के सरकारी व प्राइवेट स्कूल्स में होम क्लासेज का रिजल्ट सोलह मई को घोषित किया जाएगा और सत्रह मई से स्कूल्स में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। इससे पहले रिजल्ट घोषित करने की लास्ट डेट तीस अप्रैल थी लेकिन गर्मी के कारण स्कूल क्लासेज एग्जाम 11 मई तक होने के कारण अब रिजल्ट की डेट्स भी बदल दी गई है।
दरअसल, कोरोना के कारण लगातार तीसरा सेशन बाधित हो रहा है। आमतौर पर स्कूल्स के एग्जाम व रिजल्ट का प्रोसेस खत्म होने के बाद एक मई से स्कूल में नया सेशन शुरू हो जाता था लेकिन इस बार एग्जाम ही खत्म नहीं हुए। खासकर सरकारी स्कूल्स में एग्जाम ग्यारह मई को खत्म होंगे। इसके बाद सोलह मई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ऐसे में सत्रह मई से स्कूल्स में छुटि्टयां हो जाएगी। गर्मी की ये छुटि्टयां कब तक है, ये अभी तय नहीं है। दरअसल, नया सेशन शुरू करने की डेट्स सरकार के स्तर पर तय नहीं हुई है। शिक्षा विभाग ने 24 जून से सेशन शुरू करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा हुआ है, जिसे स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। ऐसे में गर्मी की छुटि्टयां सत्रह मई से 23 जून तक हो सकती है।
शाला दर्पण पर देने होंगे अंक
शिक्षा विभाग से जुड़े सभी स्कूल्स को शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल के सभी स्टूडेंट्स के मार्क्स देने होंगे। ये मार्क्स देने में किसी भी स्तर पर लापरवाही होने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कला शिक्षा, स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा, जीवन कौशल सहित कुछ विषयों पर मार्क्स के बजाय ग्रेड देनी होगी
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49