2021-07-29 20:38
नापासर टाइम्स। यूनिवर्सिटी परीक्षा वह भी डेढ घंटे की। सुनने में बेहद अजीब लगता है लेकिन कोरोना के चलते इस बार महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर ने सभी परीक्षा इतनी ही अवधि की करवाने की घोषणा की है। इतना ही नहीं ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स को एक ही दिन में एक ही विषय के दो पेपर देने होंगे जिससे कि स्टूडेंट्स कम समय तक परीक्षा केंद्र पर रुकेें और और उनके संक्रमित होने की आशंका भी कम रहे। यह नया एग्जाम पैटर्न लागू करने के लिए यूनिवर्सिटी ने संबंद्ध कॉलेजों को निर्देश भेज दिए हैं। इससे संभाग के चार जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और चूरू के करीब सवा तीन लाख स्टूडेंट्स पर असर पड़ूेगा। यानी उन्हें अब एक ही दिन में दो परीक्षा देनी होगी ।प्रत्येक परीक्षा के लिए उसे डेढ़-डेढ घंटा मिलेगा। पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए समय तो डेढ़ घंटे ही रहेगा लेकिन उनकी एक दिन में एक ही परीक्षा होगी।
*टाइम के अनुसार ही देंगे प्रश्न*
यूनिवर्सिटी ने पेपर भी कुछ इसी तरह से तैयार करवाए हैं कि इसे इस आधे समय में पूरा किया जा सके। प्रश्नों के बीच में कुछ छूट भी दी जाएगी। जिससे कि कम समय में स्टूडेंट़्स को पेपर पूरा करने में आसानी हो। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयारी कर ली है।
*स्टूडेंटस को कम समय परीक्षा केंद्र पर रोकने का उद्देश्य*
यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन डॉ.आरआर चोयल बताते हैं कि हमारा उद्देश्य स्टूडेंट्स को पहले के मुकाबले आधे समय तक परीक्षा केंद्र पर रोकने का है। पहले जिस परीक्षा को पूरा करने में उसे छह दिन लगते थे, अब वह उसी परीक्षा को तीन दिन में पूरा कर लेगा। ग्रेजुऐशन के सैकंड ईयर से पोस्ट ग्रेजुएशन तक सभी कक्षाओं में यही व्यवस्था रहेगी। फर्स्ट इयर में बिना परीक्षा पास किया जा सकता है। उसके लिए सरकार के निर्देश का इंतजार है। जिन कक्षाओं में एक विषय के तीन पेपर होते हैं वहां एक दिन में दो और तीसरा पेपर अगले दिन होगा। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन में एक दिन में एक ही पेपर करवाया जाएगा।
*सवा तीन लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पर पड़ेगा असर*
यूनिवर्सिटी के इस बदलाव का असर संभाग के श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और चूरू के सवा तीन लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पर पड़ेगा। यूनिवर्सिटी में चार लाख तीस हजार स्टूडेंट्स है। इनमें फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स की संख्या घटाने के बाद यह आंकड़ा तीन लाख तीस हजार के आसपास बैठता है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49