2021-08-29 20:06
नापासर टाइम्स। देश के कई हिस्सों में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है लेकिन बीकानेर के लिए अच्छी खबर है कि पिछले छह दिन से लगातार कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं आ रहा है। हालांकि इसके बाद भी एक्टिव केस की संख्या शून्य पर नहीं आई है। वहीं रविवार को वैक्सीनशन की जम्बो डोज लगाई जा रही है,बीकानेर में 23 अगस्त को एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया था लेकिन इसके बाद रविवार सुबह की रिपोर्ट तक में कोई नया केस सामने नहीं आया। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में करीब पांच हजार टेस्ट हो चुके हैं। इससे पहले भी जो पॉजिटिव आए थे, उनमें तीन मिल्ट्री स्टेशन से थे, जिनका बीकानेर से सीधा सीधा सम्पर्क नहीं है। वहीं मुक्ता प्रसाद नगर व गंगाशहर में एक-दो पॉजिटिव केस ने चिंता बढाई थी लेकिन सुकून की बात है कि इन क्षेत्रों में भी कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। वहीं पीबीएम अस्पताल में कोरोना वार्ड पूरी तरह खाली है, एक भी नया
पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करें
बीकानेर में कोरोना:पिछले छह दिन से बीकानेर मुक्त, एक्टिव केस की संख्या फिर भी नहीं शून्य पर नहीं आई, वैक्सीनेशन की रफ्तार में तेजी से मिल रहे शुभ संकेत
बीकानेर9 घंटे पहले
बीकानेर में कोरोना जांच हो रही - Dainik Bhaskar
बीकानेर में कोरोना जांच हो रही
देश के कई हिस्सों में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे रही है लेकिन बीकानेर के लिए अच्छी खबर है कि पिछले छह दिन से लगातार कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं आ रहा है। हालांकि इसके बाद भी एक्टिव केस की संख्या शून्य पर नहीं आई है। वहीं रविवार को वैक्सीनशन की जम्बो डोज लगाई जा रही है।
बीकानेर में 23 अगस्त को एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया था लेकिन इसके बाद रविवार सुबह की रिपोर्ट तक में कोई नया केस सामने नहीं आया। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में करीब पांच हजार टेस्ट हो चुके हैं। इससे पहले भी जो पॉजिटिव आए थे, उनमें तीन मिल्ट्री स्टेशन से थे, जिनका बीकानेर से सीधा सीधा सम्पर्क नहीं है। वहीं मुक्ता प्रसाद नगर व गंगाशहर में एक-दो पॉजिटिव केस ने चिंता बढाई थी लेकिन सुकून की बात है कि इन क्षेत्रों में भी कोई नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। वहीं पीबीएम अस्पताल में कोरोना वार्ड पूरी तरह खाली है, एक भी नया रोगी पिछले पंद्रह दिन में भर्ती नहीं हुआ है।
आज 187 सेशन में होगा वैक्सीनशन
बीकानेर में अब वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। ऐसे में जिनको वैक्सीन नहीं लगी है वो रविवार को ही अपने आसपास के सरकारी चिकित्सालय में पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। दरअसल, रविवार को 187 सेशन हो रहे हैं। इसमें ग्रामीण क्षेत्र में ही 78 सेशन हो रहे हैं। जिसमें कोलायत, खाजूवाला, बीकानेर देहात, लूणकरनसर, नोखा व श्रीडूंगरगढ़ में सेशन हो रहे हैं। इन कस्बों के मुख्यालय पर तो वैक्सीन लग ही रही है ग्रामीण पीएचसी पर भी टीकाकरण हो रहा है।
शहर में यहां होगा वैक्सीनशन
शहर में UPHC एक से सात तक सभी में टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा बीछवाल, इंद्रा कॉलोनी, मुरलीधरव्यास नगर, सर्वोदय बस्ती, तिलक नगर, फोर्ट डिस्पेंसरी, मुक्ता प्रसाद नगर, रामपुरा, जिला सेटेलाइट अस्पताल, गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल, पीबीएम अस्पताल के जिरियेट्रिक सेंटर और पीएमआर बिल्डिंग में भी टीका लगाया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49