2022-07-28 20:35
नापासर टाइम्स। कस्बे की गीता देवी बागड़ी विद्यालय मे गुरुवार को सत्र 2021 -22 में बोर्ड परीक्षाओं में विद्यालय को गौरवान्वित करने वाली छात्राओं को कस्बे के भामाशाह सी एम मूंधड़ा ट्रस्ट की तरफ से श्रीकिशन मूंधड़ा व कस्बे के जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कस्बे के सी एम मूंधड़ा द्वारा भौतिक सुविधाओ से युक्त विद्यालय भवन बनाकर दिया है कस्बे। साथ ही जिसकी देखरेख का जिम्मा भी ट्रस्ट की तरफ़ से हो रहा है। गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त किये उनको 5100 रुपये के चेक प्रदान किये और बाकी 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को मोमेंटो चिन्ह पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर प्रधान लालचन्द आसोपा, नापासर सरपंच सरलादेवी तावनिया, सामाजिक कार्यकर्ता रतीराम तावनिया रहे जिन्होंने बालिकाओं को अछे अंक लाने के लिए प्रेरित किया व उन्हें समानित किया। प्रधान लालचन्द आसोपा ने कहा कि ट्रस्ट ने जो बीड़ा उठाया है बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना उसके लिए हम उन्हें बधाई देते ह व उसमे हम सभी का सहयोग जरूरी है । ट्रस्ट के श्रीकिशन मूंधड़ा ने कहा की हम चाहते है कि गीता देवी बागड़ी स्कूल की छात्राएं पूरे राजस्थान में नाम कमाए साथ ही ज्यादा से ज्यादा छात्राएं अधिक से अधिक अंक प्राप्त करे यह संकल्प लेना है तभी विद्यालय की सभी छात्राओं ने हाथ खड़े करके विश्वास दिलाया साथ ही कहा कि विद्यालय के सभी शिक्षकों को बधाई देते हुवे कहा कि आपकी कड़ी मेहनत से ही अछे अंक लाते है बच्चे । सरपंच प्रतिनिधि रतीराम तावनिया ने कहा कि हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है कि हमारे कस्बे में ऐसे भामाशाह है जो अपनी मातृभूमि के ऋण चुकाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर रहे है साथ ही ट्रस्ट द्वारा जो कार्य करवाये जा रहे है उनकी जानकारी दी। शाला प्रधानाचार्य मंजू वर्मा, सोहनलाल गोयल, इंद्रा शर्मा आदि ने अपने विचार रखे। विद्यालय की छात्रा एकता कोठारी, स्नेहा झंवर को 5100 रुपये के चेक ओर मोमेंटो देकर समानित किया गया
RELATED ARTICLES
* नो बैग डे दिवस पर छात्राओं ने खेलो इंडिया आगे बढ़ो इंडिया कार्यक्रम में लिया भाग*
2022-07-16 21:07
*पारीक चौक भागवत कथा में वामन भगवान व राजा बली और सत्यवादी राजा हरीशचंद्र का संवाद*
2022-04-06 21:06
*बेलासर के सरकारी संस्कृत विद्यालय का वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न*
2022-03-14 19:44
*नवनियुक्त भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष तावनिया का विधायक गोदारा ने किया स्वागत*
2022-01-01 13:11
*सींथल में हुए जानलेवा हमले के दो मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार,एक बाल अपचारी भी निरूद्व*
2021-12-17 18:45
*पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने नापासर ग्राम पंचायत में व्यवस्थाओं का लिया जायजा*
2021-12-08 19:14
*सालासर बाबा के अनोखे भक्त तावणियां ने 50 बार पैदल यात्रा कर 51वें दर्शन दंडवत किए*
2021-09-22 17:25
*नापासर में रविवार को बम्पर टीकाकरण,दोनो वेक्सीन की दोनों डोज लगेगी, पढ़े जरूरी खबर*
2021-08-28 20:06
*सात दिनों के बाद कल बाजार में लौटेगी रौनक,मगर भीड़ न बढ़ाए, सावधानी से करे खरीददारी*
2021-05-18 17:19
*नापासर में त्योंहार पर पड़ा रंग में भंग,हुआ कोरोना विस्फोट,एक साथ आये इतने पॉजीटिव*
2021-03-27 16:32
*नापासर के मुख्य बाजार में भारी वाहनो का प्रवेश हो बन्द,थानाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
2021-03-18 13:35
*नापासर में बच्चे ने गुल्लक तोड़कर दिए राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत के 5821 रु*
2021-02-08 19:12