2022-01-28 20:18
नापासर टाइम्स। जिले में बढ़ते हुवे साईबर फाइनेशियल फ्रॉड को देखते हुए जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर साईबर क्राइम फाइनेशियल सैल का गठन किया गया है। जो 24x7 कार्य करेगी। जिसका जिला हेल्प लाइन नंबर 100, 01512206992, 9530413959 है,शिकायतकर्ता द्वारा दी जाने वाली जानकारी जैसे किस तरह से उसके साथ फ्रॉड हुआ है, नाम,पता, ईमेल,अकाउंट डिटेल, ट्रांजेक्शन आईडी, भुगतान का तरीका, फ्रॉड का तरीका बताए ताकि तुरन्त कार्रवाई की जा सके,नापासर एसएचओ जगदीश पाण्डर ने नापासर टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में ऑनलाइन ठगी की वारदातें बढ़ गई है,जिसको रोकने हेतु जिला स्तर पर साइबर सेल का गठन किया गया है जो 24 घण्टे सातो दिन कार्य करेगी,आमजन से अपील है कि अपने साथ हुई किसी भी तरीके की ऑनलाइन ठगी के बारे में हेल्पलाइन नम्बरो पर जानकारी दे,पूरी डिटेल दे ताकि तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही की जा सके।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49