2022-01-28 19:43
नापासर टाइम्स। खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताते हुए एक शख्स ने बीकानेर के भाजपा नेता से फिरौती मांगी है। इस आशय का मामला सामने आया है। भाजपा नेता दीपक पारीक ने इस संबंध में नयाशहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई हे।
पारीक ने पुलिस को बताया कि उससे 50 लाख की फिरौती मांगी गई है। पारीक ने पुलिस को बताया कि किसी शख्स फोन करके उसे कहा है कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और उसे पचास लाख रुपए देने होंगे। घटना 14 जनवरी की शाम को पौने पांच बजे के आसपास की है। घटना के करीब पंद्रह दिन बाद पारीक ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पारीक ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके पास अज्ञात नम्बरों से व्हाट्सअप कॉल आया । जब उसने फोन उठाया तो दूसरी और से एक युवक बोला कि वह लॉरेंस विश्रोई का भाई बोल रहा है । जिसके बाद दूसरी और से कहा गया कि हमें 50 लाख रूपए दें वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
दीपक पारीक भाजपा नेता के साथ ही उद्योगपति भी है और बीकानेर में होटल्स व ज्वैलरी शो रूम के प्रतिष्ठान है। ऐसे में पहले भी कई बार पारीक को धमकियां मिलती रही है। इस बार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेते हुए उन्हें धमकाया गया है। नयाशहर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के भाई के नाम से ही मामला दर्ज करते हुए जांच एएसआई चंद्रजीत सिंह को सौंपी है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49