2021-08-27 17:02
नापासर टाइम्स। राजस्थान में 1 सितंबर से प्राइमरी स्कूल शुरू करने के साथ ही RTE भुगतान को लेकर प्रदेशभर के निजी स्कूल संचालक जयपुर में धरना दे रहे हैं। शहर के स्टैचू सर्किल पर जुटे स्कूल संचालकों के साथ राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद है। स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से सरकार छोटे निजी स्कूल संचालकों के साथ भेदभाव कर रही है। ऐसे में परेशान होकर आज प्रदेशभर के स्कूल संचालकों ने जयपुर में धरना दिया है। ताकि छूटे स्कूल संचालकों की लंबित मांगों की सुनवाई हो सके।
स्कूल संचालकों के धरने में शामिल राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पिछले 2 साल से कोरोना की मार झेल रहे निजी स्कूल संचालकों की हालत बिगड़ चुकी है। लेकिन सरकार न तो RTE भुगतान कर रही है, और ना ही प्राइमरी स्कूल खोलने की अनुमति दे रही है। जबकि देशभर में प्राइमरी स्कूल खुल चुके हैं। लेकिन सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ अब प्रदेशभर के निजी स्कूल संचालक मजबूरन आंदोलन की राह पर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में अगर समय रहते सरकार ने निजी स्कूल संचालकों की लंबित मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। जिसके लिए सिर्फ सरकार जिम्मेदार होगी।
बता दें कि राजस्थान के निजी स्कूल संचालक पिछले लंबे समय से आरटीई भुगतान समेत अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। इससे पहले निजी स्कूल संचालक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मिल चुके हैं। लेकिन अब तक उनकी मांगों पर सहमति नहीं बन पाई।