2021-09-27 19:46
नापासर टाइम्स। दिनांक 25. 9. 2021 को राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला शाखा बीकानेर के निर्देशानुसार बीकानेर ब्लॉक कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन विकास चौधरी की अध्यक्षता में किया गया , जिसमे जगदीश दान बिठू के सेवानिवृत्त हो जाने के पश्च्यात जिला मंत्री का पद रिक्त चल रहा था अतः जिला शाखा के निर्णयानुसार बीकानेर ब्लॉक स्तर पर इस रिक्त पद के लिए चयन किया जाना था, इसी क्रम में इस बैठक में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों लक्ष्मीनारायण, भागीरथ आचार्य, जगदीश पुरोहित,हरतेज सिंह हुंदल, रविन्द्र बालेचा, सुरेश, अनिल, फल्कशेर, किशन स्वामी,सन्दीप यादव, मिलन यादव, शकुंतला यादव,रामेश्वरी चौधरी, मनोज जोशी, मनोज बिश्नोई, अभिषेक उपाध्यय,आदि द्वारा सर्व सहमति से लाल चंद परिहार का जिला प्रतिनिधि के लिये चयन किया जाकर जिलाध्यक्ष मनोज सुथार के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे सुथार द्वारा जिला स्तरीय साधारण बैठक में उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारियों से लाल चंद परिहार को जिला मंत्री व लूनकरनसर ब्लॉक से दिवंगत नत्थु खा नागरा प्रदेश प्रतिनिधि के स्थान पर श्री बनवारीलाल गुर्जर को प्रदेश प्रतिनिधि मनोनीत करने का प्रस्ताव रखा जिसे बैठक में उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने सर्व सहमति प्रदान की।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49