2021-05-27 20:36
नापासर टाइम्स। 18+ वालो का टीकाकरण शुक्रवार को नापासर में नही होगा,यह जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी डॉ गौरव सैनी ने बताया कि 45 प्लस वालो के कोवेक्सीन लगेगी,रामसर में 45 प्लस वालो को कोविशिल्ड लगेगी। 18 प्लस वालो का टीकाकरण नही होगा,लिहाजा आज रात ऑनलाइन स्लॉट/ अप्वाइंटमेंट बुकिंग नहीं खुलेगी।