2022-04-26 13:36
नापासर टाइम्स। बीकानेर में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है। सोमवार शाम को जिले में कई जगह हल्की बूंदाबांदी के बाद रात का तापमान तो गिरा है लेकिन गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलने वाली है। आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होनी तय है। ऐसे में बीकानेरवासियों को अभी लू का सामना करना पड़ेगा। न सिर्फ अप्रैल में बल्कि मई में भी तेज गर्मी होगी।
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी बीकानेर में तापमान 43 डिग्री से ऊपर जा सकता है। सोमवार को यहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शाम को बूंदाबांदी के कारण कुछ घट गया था। आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ रह सकता है लेकिन तेज बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली। बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में भी तापमान में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल चूरू से ज्यादा तापमान बीकानेर में रह रहा है। पिछले सालों की तुलना में इस बार श्रीगंगानगर में भी तापमान ज्यादा रहा है। बीकानेर के अलावा जोधपुर, पाली, बाड़मेर, झुझुनूं, श्रीगंगानगर, चूरू, अलवर, टोंक, सवाई माधोपुर, जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी आंधी और तापमान में बढ़ोतरी की डबल मार पड़ सकती है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वो कटी हुई फसल को खुले में नहीं छोड़े। तेज आंधी के कारण फसल का नुकसान हो सकता है।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49