2022-05-24 09:17
नापासर टाइम्स। nkgahlot। प्रयागराज-जयपुर (गाड़ी संख्या 12403/04) ट्रेन का विस्तार बीकानेर तक होने जा रहा है। अब यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन जयपुर से सीकर, झुंझुनूं, लोहारू, सादुलपुर, चूरू व रतनगढ़ से होते हुए बीकानेर तक संचालित होगी एवं सप्ताह में चार दिन जयपुर से सीकर, चूरू, रतनगढ़ के रास्ते बीकानेर तक संचालित होगी।
विगत कई दिनों से इस ट्रेन के विस्तार को लेकर प्रयासरत थे। अब ये ट्रेन 25 मई से बीकानेर से विस्तारित रूप में चलेगी
*यह रहेगा ट्रेन का टाइम टेबल*
बहुप्रतिक्षित ट्रेन नम्बर 12403 और 12404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट गाड़ी अब शेखावाटी अंचल से होकर अब सीकर, फतेहपुर शेखावाटी व चूरू के रेलमार्ग से तथा सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर व चूरू से होकर बीकानेर तक चलेगी। उद्घाटन ट्रेन 25 मई, 2022 को बीकानेर से चलेगी जो चूरू, फतेहपुर शेखावाटी व सीकर, जयपुर रेलमार्ग से होकर प्रयागराज जाएगी। रेल मंत्रालय से 23 मई, 2022 को जारी आदेश पत्र के अनुसार ट्रेन नम्बर 12403 प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को प्रयागराज से रात्रि 11 बजकर 10 मिनट पर चलकर फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा जंक्शन, फतेहाबाद, आगरा केन्ट, मथुरा जंक्शन, गोवर्धन, डीग, ब्रिजनगर, अलवर, बांदीकुई जंक्शन, दौसा, गांधीनगर होते हुए अगले दिन यानि गुरुवार, शनिवार और सोमवार को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी जयपुर से 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर रींगस में ठहराव करते हुए दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर सीकर पहुंचेगी। सीकर से 2 बजकर 40 मिनट पर चलकर नवलगढ़ में ठहराव करते हुए लगभग 3 बजकर 40 मिनट पर झुंझुनूं पहुंचेगी। यह गाड़ी लगभग शाम 4 बजकर 30 मिनट पर चिड़ावा, 4 बजकर 50 मिनट पर लोहारू, 6 बजकर 55 मिनट पर चूरू तथा रात्रि 10 बजकर 25 मिनट पर बीकानेर पहुंचेगी। यह गाड़ी सादुलपुर, रतनगढ़, श्रीडूंगरगढ़ व नापासर में भी रुकेगी।
ट्रेन नम्बर 12404 बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार, शनिवार व सोमवार को बीकानेर से सुबह 5 बजे रवाना होकर नापासर, श्रीडूंगरगढ़ व रतनगढ़ में ठहराव करते हुए सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर चूरू पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन सादुलपुर में ठहराव के बाद 10 बजकर 45 मिनट पर लोहारू पहुंचेगी। यहां से 10 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर चिड़ावा में ठहराव करते हुए लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर झुंझुनूं पहुंचेगी। इसके बाद यह गाड़ी नवलगढ़ में ठहराव करते हुए दोपहर एक बजे सीकर और दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से यह गाड़ी 3 बजकर 20 मिनट पर चलकर गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई जंक्शन, अलवर, ब्रिजनगर, डीग, गोवर्धन, मथुरा जंक्शन, आगरा केन्ट, फतेहाबाद, इटावा जंक्शन, कानपुर सेंट्रल व फतेहपुर में ठहराव करते हुए प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी।
इस ट्रेन के चलने से शेखावाटी और बीकानेर अंचल ब्रिजनगर, गोवर्धन, मथुरा व प्रयागराज आदि धार्मिक स्थलों व ताजमहल के लिए प्रसिद्ध आगरा और मेनचेस्टर ऑफ इंडिया के नाम से प्रसिद्ध कानपुर जैसे बड़े शहरों से सीधा जुड़ गया है, जिसका फायदा इस इलाके को जरूर मिलेगा।