2022-03-24 21:06
नापासर टाइम्स। देश के 5 राज्यों में से 4 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद अब राजस्थान में भी बुलडोजर ने दस्तक दे दी है. दरअसल आज जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पहुंचे तो जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा ने स्वागत के दौरान बुलडोजर भेंट किया तो सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने संबोधन के दौरान कहा कि अब यूपी के बाद इस बुलडोजर की बारी राजस्थान में आने वाली है.
*ऑटो में बैठने के लायक भी नहीं रहेगी कांग्रेस*
बता दें कि भाजपा संगठनात्मक बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे जहां पर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद भाजपाइयों ने स्वागत किया. भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा के नेतृत्व में जिले भर के भाजपा नेता जुटे.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला और कहा कि इस बार राजस्थान की कांग्रेस ऑटो में बैठने के लायक भी नहीं रहेगी, जिस तरह से देश के 5 राज्यों में से चार राज्यों में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सरकार बनी है, उसके बाद से आने वाले 2023 और 2024 के चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे.
*खुद को खत्म कर लेगी कांग्रेस*
वहीं, कश्मीर फाइल्स फिल्म पर कोटा में धारा 144 लगाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से काम कर रही है वह खुद को खत्म करने पर आगे बढ़ रही है. सचिन पायलट और गहलोत के ऊपर भी पूनिया ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपसी लड़ाई से ही कांग्रेस खुद को खत्म कर लेगी और आने वाले चुनाव के नतीजों के बाद आटो में बैठने के लायक भी नहीं रहेगी.
कांग्रेस सरकार के फैसले पर पूनिया ने बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस की सरकार यू-टर्न लेती है, वह राजस्थान में कहावत थूक कर चाटने वाली है. वह उसी की तर्ज पर ही राजस्थान में फैसले लेते हैं और उन फैसलों पर यू-टर्न भी करते हैं.
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49