2022-03-24 19:39
नापासर टाइम्स। जिले के राजियासर इलाके में गुरुवार को राजियासर टोल नाका बंद करवाने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें मौके से खदेड़ दिया। ये लोग टोल नाकों की देखरेख कर रही कंपनी एमबीएल के एक कर्मचारी को आफ्टर सर्विस बेनेफिट्स दिलाने की मांग पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। जब कंपनी रिप्रजेंटेटिव्ज और प्रदर्शन करने वालों में दो दौर की वार्ता के बाद भी बात नहीं बनी तो अंतत: इन लोगों ने राजियासर टोल नाका बंद करवाने का फैसला किया। ये लोग आगे बढ़े लेकिन टोल नाके के नजदीक पहुंचने से पहले ही आरएसी और पुलिस के जवानों ने इन पर हल्का बल प्रयोग कर दिया। इससे ये तितर-बितर हो गए। हालांकि बाद में इन लोगों ने टोल नाके पर ही धरना शुरू कर दिया।
मोकलसर में कंपनी ऑफिस पर शुरू किया था विरोध
इन लोगों ने गांव मोकलसर में गुरुवार सुबह एमबीएल कंपनी के ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। वहां कंपनी के ऑफिसर्स ने इन्हें बातचीत के लिए बुलाया। लगातार दो दौर की वार्ता हुई लेकिन ये लोग कंपनी के प्रस्तावों से सहमत नहीं हुए। इस पर दो दौर की वार्ता के बाद इन लोगों ने कंपनी की देखरेख में संचालित राजियासर के टोल नाके को बंद करवाने का फैसला किया। ये लोग मोकलसर से राजियासर की तरफ बढ़े। वहां टोल नाके पर पहुंचने से पहले ही मौके पर तैनात पुलिस और आरएसी के जाब्ते ने इन्हें रोकने और समझाने की कोशिश की।
हादसे में हुई थी कंपनी कर्मचारी की मौत
करीब डेढ माह पहले कंपनी के कर्मचारी पवन कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। पवन उस समय कंपनी के काम से ही कहीं जा रहा था। परिजनों का आरोप है कि कंपनी ने उनके परिवार की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। इस पर बीकानेर संभाग के सर्वसमाज से सहयोग का आह्वान किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार को बीकानेर संभाग के लोगों ने कंपनी ऑफिस के बाहर विरोध जताया था।