2022-03-24 20:59
नापासर टाइम्स। पंजाब चुनाव में आप की जीत के चाणक्य माने जाने वाले आईआईटी के प्रोफेसर संदीप पाठक बीकानेर के दामाद हैं। पाठक पंजाब से राज्य सभा सांसद चुने गए है। पाठक की पत्नी का नाम तेजस पाठक है तथा पाठक का ससुराल बीकानेर के गोलछा चौक में है।
सास ससुर झंवरलाल-गुलाब देवी गोलछा व साली वीनस जैन है। पाठक के साले विशाल गोलछा जो कि स्वयं भी सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं ने बताया कि बहनोई प्रो. पाठक के सांसद घोषित होने के साथ ही पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड गयी है। डॉ पाठक छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के छोटे से गांव बताह के रहने वाले हैं।
शुरुआत की शिक्षा बिलासपुर में उसके पश्चात हैदराबाद, कॉम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी,उस के बाद भारत लौट आए,2016 में बतौर प्रोफेसर iit दिल्ली में प्रवेश किया। ओर उसके बाद जून 2017 में तेजस के साथ उनका विवाह बीकानेर में हुआ।इस दौरान बाबुलाल गोलछा, पानमल उम्मेद सेठिया, अरविंद आचार्य, प्रदीप खजांची, हेमन्त सिंगी,शान्ति विजय सिपानी, अमित गोलछा, भुवनेश आचार्य, सुरेश गोलछा, राकेश गोलछा, विक्रम गोलछा, सुरेंद्र आचार्य, सम्पत भादानी, अशोक सेठिया, हेमन्त खजांची, राजीव खजांची, भँवरलाल गोलछा, शान्तिलाल कांकरिया, बाबूलाल महात्मा, गोपाल अग्रवाल ने खुशियां मनाई।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49