2022-03-24 19:54
बीकानेर, 24 मार्च। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान और हथलेवा योजना के लाभ से वंचित पात्र लोगों के सर्वे तथा आवेदन के लिए जिला प्रशासन तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ' सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान' चलाया जाएगा।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि 1 अप्रैल से जिले भर में डोर टू डोर सर्वे करते हुए ऐसे लोगों का चिन्हीकरण किया जाएगा, जो पात्र होने के बावजूद इनके लाभ से वंचित हैं। संबंधित उपखंड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान के प्रभारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर निगम आयुक्त अथवा नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी सहायक प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। इसी प्रकार बीकानेर नगरीय क्षेत्रों में संपूर्ण मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
*इनके द्वारा किया जाएगा सर्वे*
जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारी, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत शिक्षा सहायक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा डोर टू डोर यह सर्वे किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में पटवारी, आशा सहयोगिनी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाई निरीक्षक सहित अन्य कार्मिक इनका चिन्हीकरण करेंगे। इसके आधार पर पात्र लोगों के नजदीकी ई मित्र केंद्र से आवेदन करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों के उन्नयन के मद्देनजर यह अभियान महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने बताया कि सर्वे के लिए विभिन्न फॉर्मेट निर्धारित किए गए हैं। इनमें सूचना संकलित की जाएगी।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49