2021-08-24 17:45
नापासर टाइम्स। गुवाहाटी(आसाम) सेवा संघ द्वारा पिछले 27 साल से पूर्ण सहयोग से भादवा मेला के दौरान बाबा रामदेव रूणिचा पैदल यात्रा में पैदल यात्रियों की सेवार्थ हेतु 10 दिन की सेवा एवं पैदल यात्रा लगातार करते आ रहे है लेकिन कोरोना महामारी के चलते गत वर्ष 2020 में भी भादवा मेले में पैदल यात्रा एवं यात्रियों की सेवा का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा है,संघ के संचालक लोक गायक बद्री व्यास ने बताया कि इस बार भी कोरोना महामारी को देखते हुवे भादवा महीना में लगने वाले मेले में गुवाहाटी (आसाम) सेवा संघ ने यह निर्णय लिया है कि हमारे संघ की तरफ से कोई भी सदस्य पैदल यात्रा नही करेंगे और ना ही कोई सेवा का कार्यक्रम रखा जाएगा। ओर में सभी बाबा के जो परम भक्त है जो हर साल भादवा मेला में पैदल यात्रा करते है कृपया इस कोरोना महामारी को देखते हुवे इस साल भी अपनी अपनी पैदल यात्रा स्थगित करें।अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए सरकार के आदेश का पालन करे।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49