2021-09-23 11:19
नापासर टाइम्स। बीकानेर में सत्रह सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा शून्य पर पहुंच गया था। इसके बाद 18 सितम्बर से नए पॉजिटिव केस आने शुरू हो गए। महज छह दिन में पांच नए पॉजिटिव केस आ गए हैं। पिछले तीन दिन से तो हर रोज बीकानेर में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीकानेर में पंद्रह सितम्बर के बाद से वैक्सीनेशन का काम पूरी से ठप पड़ा है। दो बार एक-एक लाख टीके लगाने वाला चिकित्सा विभाग पिछले छह दिन से शून्य पर अटका है।
गुरुवार सुबह की रिपोर्ट में केंट एरिया से एक पॉजिटिव केस सामने आया है। वहीं इससे पहले एक ही दिन में दो पॉजिटिव जयनारायण व्यास कॉलोनी से और एक अन्य पॉजिटिव गंगाशहर क्षेत्र से सामने आ चुका है। अभी बीकानेर में पांच एक्टिव केस हो गए हैं। हम एक बार फिर महीनेभर पहले की स्थिति में पहुंच गए हैं, जहां से स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है। बाजारों में न मास्क दिखाई दे रहा है और न सोशल डिस्टेंसिंग। ऐसे में बीकानेर में कोरोना के बढ़ते केस चिंता का विषय है। हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से हर रोज बनने वाली स्टेट रिपोर्ट में भी जिन इक्का दुक्का जिलों में रोगी मिल रहे हैं, उनमें बीकानेर भी होता है।
*वैक्सीन की एक डोज नहीं*
गत पंद्रह सितम्बर को बीकानेर में कोरोना वैक्सीन की डोज लगी थी लेकिन इसके बाद से बीकानेर में वैक्सीनेशन पूरी तरह से बंद है। इससे पहले एक ही दिन में एक लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाने का सराहनीय काम दो बार हो चुका है लेकिन अब आठ दिन से एक भी टीका नहीं लगाकर सारी मेहतन पर पानी फेर दिया गया है। शहरी व ग्रामीाण दोनों ही क्षेत्रों में वैक्सीनेशन बंद होने से वंचित लोग कोरोना के खतरे में हैं।
*जल्दी मिलेगी वैक्सीन*
आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार एक-दो दिन में फिर से वैक्सीन उपलब्ध करा देगी, तभी वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा। अभी राज्यभर में वैक्सीन का अभाव है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही हमें डोज मिल जायेगी।
RELATED ARTICLES
*सामाजिक न्याय आपके द्वार अभियान 1 अप्रैल से* *वंचित लोगो को मिलेगा योजनाओं का लाभ*
2022-03-24 19:54
*इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना चुकी है बीकानेर की बेटी, मिस यूनिवर्स के घर की बनी बहू*
2022-02-13 19:53
*ग्राम विकास अधिकारियों ने आंदोलन को किया तेज,सरकारी व्हाट्सअप ग्रुपो से हुए लेफ्ट*
2021-09-08 19:49