2022-01-23 10:20
आज 23 जनवरी दिन रविवार है. आज माघ माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज सुबह 09:14 बजे के बाद षष्ठी तिथि लग जाएगी. आज रविवार के दिन आपको सूर्य देव की आराधना करनी चाहिए. सूर्य देव की आराधना करने से आरोग्य, संतान, धन और धान्य प्राप्त होता है. सूर्य देव को स्नान के बाद तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें लाल फूल, लाल चंदन, अक्षत् और शक्कर मिलाकर अर्पित करना चाहिए. सूर्य को जल देते समय ओम सूर्य देवाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए. इसके बाद आप आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और सुखमय जीवन का आशीष देते हैं. विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए
*आप सूर्य मंत्र का जाप कर सकते हैं*
जो लोग रविवार का व्रत रखते हैं, उनको इस दिन गेहूं, मसूर दाल, धान, लाल चंदन, लाल वस्त्र आदि का दान करना चाहिए. रात्रि के समय में मीठा भोजन करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य ग्रह मजूबत होता है. कार्य क्षेत्र में यश और सफलता प्राप्त होती है. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर होती है, उनको सफलता पाने में बहुत कठिनाई होती है. धन, धान्य आदि की कमी रहती है. रविवार को किसी गरीब, जरूरतमंद या ब्राह्मण को सूर्य ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान करें. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.
*यूं करें सूर्यदेव की उपासना*
- मान्यता है कि अगर आप पूरे हफ्ते सूर्यदेव को जल अर्पित न कर सकें हो, तो रविवार के दिन सूर्यदेव को जल अवश्य अर्पित करें। तांबे के लोटे में लाल रंग के फूल डालकर जल अर्पित करने से लाभ होता है. अतः जल अर्पित करते समय सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए.
- रविवार के दिन परिवार के लोगों के माथे पर चंदन का तिलक अवश्य लगाएं. हर रविवार सूर्यदेव का व्रत करने से कार्यक्षेत्र में उच्च पद की प्राप्ति होती है.
-कहते हैं कि रविवार के दिन व्रत रखने से आंख और स्किन संबंधी रोग से मुक्ति मिलती है. इस दिन आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ अवश्य करना चाहिए.
-यही नहीं, कहते हैं कि इस दिन तेल से बने खाद्य पदार्थ किसी जरूरतमंद को खिलाने से लाभ होता है. बड़े-बुजुर्गों की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.
- इस दिन दान आदि का भी विशेष महत्व है. रविवार के दिन तांबे के बर्तन, पीले या लाल रंग के वस्त्र, गेहूं, गुड़, लाल चंदन आदि का दान करना शुभ माना जाता है.
-रविवार के दिन सुबह घर से निकलने से पहले गाय को रोटी खिलाएं. इतना ही नहीं, इस दिन एक पात्र में जल लेकर बरगद के वृक्ष पर चढ़ाने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं.
- सूर्यदेव की उपासना के लिए रविवार की रात अपने सिरहाने दूध का गिलास रखकर सोएं और सुबह इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें. इतना ही नहीं, इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से पद-प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होती है.
- रविवार के दिन काली गाय को रोटी और काली चिड़िया को दाना डालें. इस दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाएं. कहते हैं कि इस दिन पैसों से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए.
RELATED ARTICLES
*28 दिसंबर को इन राशि वालों का होगा भाग्योदय, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल*
2021-12-28 10:17
*सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को जरुर करें ये उपाय, हर परेशानी होगी दूर*
2021-11-28 08:42
*मां लक्ष्मी के शुभ मंत्र, जानिए शुक्रवार को किस मंत्र के जाप से मिलेगा कौन सा लाभ*
2021-11-26 08:50
*मातृ नवमी आज : मातृ दोष से मुक्ति का दिन है आज, जाने इस दिन किसका होता है श्राद्ध*
2021-09-30 10:18
*मासिक शिवरात्रि आज, इस दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना बिगड़ जाएंगे सारे काम*
2021-09-05 09:02
*Bach Baras 2021: गाय− बछड़े की पूजा से दूर हो जाते हैं सारे कष्ट, जानिए विधी पूजन*
2021-09-04 09:44
*आज नही, कल है अजा एकादशी, जानें व्रत का महत्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा*
2021-09-02 09:07
*धूमावती जयंती है आज, सर्पदोष, गरीबी और कर्ज से मुक्ति के लिए करें इन चीजों से हवन*
2021-06-18 08:27
*राशिफल 20 मई : चमकने जा रही है 5 राशियों की किस्मत, जानें कैसे रहेगा आपका गुरुवार*
2021-05-20 06:44
*अप्रैल 2021 का पहला दिन आज इनके लिए रहेगा खास, जानें कैसा रहेगा आपके लिए गुरुवार?*
2021-04-01 07:16
*धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आज करें श्री लक्ष्मी स्त्रोत का पाठ*
2021-03-19 07:16
राशिफल 9 मार्च : मंगल आज दिखाएंगे अपना पराक्रम, जानिये कैसा रहेगा आपके लिए मंगलवार*
2021-03-09 07:02
*कल 9 मार्च को है विजया एकादशी, इस दिन सुनें यह व्रत कथा, मिलेगा व्रत का पूर्ण लाभ*
2021-03-08 07:14